Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: मोहना बस अड्डा बनने से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द होगा उद्घाटन

    Updated: Mon, 05 May 2025 04:30 PM (IST)

    हरियाणा रोडवेज का मोहना बस अड्डा बनकर लगभग तैयार है कुछ ही काम बाकी है जिसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। बल्लभगढ़ और पलवल से 20-20 किलोमीटर दूर मोहना गांव और यमुना के किनारे के 15 गांवों को इससे फायदा होगा। अभी तक ग्रामीणों को खुले में बसों का इंतजार करना पड़ता था। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 1.58 करोड़ रुपये की लागत से इस अड्डे का निर्माण कराया है।

    Hero Image
    जल्द बस अड्डे का उद्घाटन कर दिया जाएगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। हरियाणा रोडवेज के मोहना बस अड्डा के तैयार होने में अब कुछ काम शेष बचा है। कार्य पूरा होने के बाद ही अड्डे का उद्घाटन कर दिया जाएगा और यहां से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहना गांव की बल्लभगढ़ और पलवल दोनों तरफ से 20-20 किलोमीटर की दूरी पड़ती है। मोहना गांव से यमुना पार खादर में भी 15 गांव हैं। इन गांवों के ग्रामीण भी मोहना से बसों में बैठ कर पलवल और बल्लभगढ़ के लिए आते-जाते हैं।

    बस अड्डा बनाने की योजना तैयार कराई

    वहीं, अब तक मोहना में बस अड्डा न होने के कारण ग्रामीणों को वर्षा, गर्मी और सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे बसों के आने-जाने का इंतजार करना पड़ता था। जब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बने तो उन्होंने ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर बस अड्डा बनाने की योजना तैयार कराई।

    यह भी पढ़ें- Good News: गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, सोनीपत के तीन गांवों को मिलेगा फायदा; खर्च होंगे सवा दो करोड़

    इस योजना के अनुसार, गांव में 1.58 करोड़ रुपये की लागत से बस अड्डा बनाया जा रहा है। इसका ढांचा बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

    हमने मोहना बस अड्डे को बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया है। हरियाणा रोडवेज चाहे तो इसे अपने अधिकार में ले सकता है। कभी भी इसका उद्घाटन कराकर बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है। - प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग

    बस अड्डा तो बन गया, लेकिन अभी यहां पर कुछ कार्य शेष बचे हुए हैं। वन विभाग को अड्डे के अंदर से एक पेड़ को काट कर हटाना है। अभी अड्डे के बीच में एक हाई मास्क लाइट लगानी है। अड्डे का बिजली का लोड पता चल जाए तो यहां पर एक मीटर भी लगाया जाना है। उद्यान विभाग को यहां पर एक पार्क भी विकसित करना है। इन कामों को पूरा होने के बाद अड्डे का उद्घाटन करा दिया जाएगा। - लेखराज, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद