Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा मोहना, फरीदाबाद की दूरी होगी कम; केजीपी एक्सप्रेस-वे से आने-जाने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 08:05 AM (IST)

    Faridabad News मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही संत समाज का अभिनंदन कर किया और सभी को भगवान परशुराम जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहना की जेवर एयरपोर्ट मार्ग से कनेक्टिविटी होने पर क्षेत्र की प्रगति और तेजी से होगी।

    Hero Image
    जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा मोहना, फरीदाबाद की दूरी होगी कम

    बल्लभगढ़, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने औद्योगिक नगरी को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए जेवर एक्सप्रेस-वे पर गांव मोहना में जंक्शन (उतार-चढ़ाव स्थल) बनाने की घोषणा की है। इससे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे से आने-जाने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंक्शन बनने से मोहना से जेवर एयरपोर्ट मात्र 20 मिनट में पहुंच सकेंगे। ऐसा होने पर फरीदाबाद-पलवल दोनों जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    मुख्यमंत्री मंगलवार को जिले के गांव पन्हेड़ा खुर्द में महंत अवधूतनाथ की 12 वर्ष की खड़े होने की तपस्या पूरी होने पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में देश के आठ मान मंडल से नाथ संप्रदाय से जुड़े संत समाज के प्रतिनिधि पहुंचे थे।

    मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही संत समाज का अभिनंदन कर किया और सभी को भगवान परशुराम जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहना की जेवर एयरपोर्ट मार्ग से कनेक्टिविटी होने पर क्षेत्र की प्रगति और तेजी से होगी। पन्हेड़ा खुर्द पृथला विस क्षेत्र का हिस्सा है।