Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदावली गांव में नहाने जा रहे बुजुर्ग को सांड ने सींग से उठा-उठा कर पटका, हुई दर्दनाक मौत

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2019 03:57 PM (IST)

    गांव चंदावली में 70 वर्षीय हरभजन सैनी 11 बजे अपने प्लॉट पर स्नान करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में सांड मिल गया और उसने उन पर हमला बोल दिया।

    Hero Image
    चंदावली गांव में नहाने जा रहे बुजुर्ग को सांड ने सींग से उठा-उठा कर पटका, हुई दर्दनाक मौत

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। गांव चंदावली में एक सांड ने 70 वर्षीय हरभजन नामक बुजुर्ग की जान ले ली। सांड पिछले एक महीने के दौरान कई लोगों को घायल कर चुका है। ग्रामीणों ने इस बारे में थाना सदर पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसका कोई समाधान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहाने जाने समय मिला सांड और सीगों से उठा कर पटकने लगा

    गांव चंदावली में 70 वर्षीय हरभजन सैनी 11 बजे अपने प्लॉट पर स्नान करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में सांड मिल गया और उसने उन पर हमला बोल दिया। सांड ने सीगों पर उठाकर तीन-चार बार गिराकर-गिराकर बुरी तरह घायल कर दिया।

    घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में हुए भर्ती

    गंभीर अवस्था में उन्हें बल्लभगढ़ के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम से मिल कर अस्पताल प्रबंधन को टेलीफोन कराकर बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

    कई लोगों को कर चुका है घायल

    गांव चंदावली के रहने वाले पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी उर्फ गोगा बताते हैं कि ये सांड एक महीने के अंदर 70 वर्षीय हरप्यारी, 75 वर्षीय मान सिंह नेता जी, 46 वर्षीय श्याम लाल, किरण चहल व अन्य को घायल कर चुका है। इन सभी का निजी अस्पतालों में उपचार किया गया है।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक