फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू, जानिए कौन से वार्ड हैं सामान्य, कौन से आरक्षित
Faridabad Municipal Corporation Election जिला उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया है। मतदाता सूची तैयार करने का काम दृढ़ता से किया जाएगा। उपरोक्त अधिकारियों के साथ बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

फरीदाबाद [सुशील भाटिया]। वार्ड के लिए ड्रा निकलने के साथ ही फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई वार्ड बंदी समिति की बैठक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर निगम के 45 वार्डों के सामान्य, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड के ड्रा निकाले गए।
वार्ड बंदी समिति की सदस्यों में निवर्तमान महापौर सुमन बाला, निवर्तमान पार्षदों में धनेश अदलखा, ममता चौधरी व उमा सैनी की उपस्थिति में निकले ड्रा में वार्ड नंबर 2, 12, 14, 18 और 32 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगा। इसमें वार्ड नंबर 12 व 18 अनुसूचित जाति की महिला के आरक्षित वार्ड होगा।
वहीं, बाकी 40 वार्डों में से 13 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, इनमें वार्ड नंबर 3, 4, 9, 17, 19, 22, 23, 26, 27, 37, 38, 44 और 45 नंबर वार्ड शामिल हैं। वार्ड नंबर-5 और 33 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। बाकी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए है यानी उसमें कोई भी व्यक्ति या महिला निगम चुनाव के लिए अपना भाग्य आजमा सकता है।
इन अधिकारियों की लगाई है मतदाता सूची तैयार करने की ड्यूटी
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा को वार्ड नंबर 13, 15, 16, नगर निगम के सचिव अनिल यादव वार्ड नंबर 2, 4, 44, फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल को 14, 35, 36, बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद 41, 42, 43, बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया 12, 17, 18, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी अमित कुमार 38, 39, 40 की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा.नरेश कुमार 32, 33, 34, एनआइटी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. गौरव अंतिल 1, 3, 5, मंडल आयुक्त के ओएसडी जितेंद्र कुमार 19, 20, 21, नगराधीश नसीब कुमार 28, 29, 30 की जिम्मेदारी दी गई है।
डीटीपी प्लानिंग रेणुका चौधरी 25, 26, 27, एफएमडीए की संपदा अधिकारी गौरी मिड्ढा 6, 7, 8, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकिता 9, 10, 11, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश कुमार 31, 37, 45 तथा जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह को 22, 23 और 24 नंबर वार्ड की मतदाता सूची पुन: तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
8 जनवरी-2017 को हुए थे पिछले चुनाव
नगर निगम फरीदाबाद के पिछले चुनाव 8 जनवरी-2017 को हुए थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का बहुमत था और अनुसूचित जाति की महिला के लिए महापौर का पद आरक्षित होने के चलते वार्ड-12 से निर्वाचित घोषित हुई सुमन बाला को महापौर चुना गया था। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र व तब वार्ड नंबर 27 से पार्षद चुने गए देवेंद्र चौधरी को वरिष्ठ उपमहापौर व वार्ड नंबर-32 से पार्षद चुने गए मनमोहन गर्ग को उपमहापौर चुना गया था। इस तरह मौजूदा सदन का कार्यकाल समाप्त हुए दो महीने से अधिक हो चुके हैं, पर 24 गांवों को नगर निगम में शामिल करने के बाद वार्ड बंदी नए सिरे से हुई और फिर वार्ड संख्या 40 से बढ़ कर 45 कर दी गई। इन कारणों से चुनाव में देरी हुई और अब नए सिरे से वार्ड का ड्रा निकलने के बाद निगम चुनाव को गति मिलेगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि चुनाव कब होंगे, पर एक तरह से वार्ड के ड्रा निकलने के बाद पार्षद बनने के इच्छुक नेता अपनी चुनावी तैयारियों को सही मायने में अब गति देंगे।
महापौर का होगा सीधा चुनाव
इस बार चुनाव की खास बात यह भी होगी कि महापौर का चुनाव सीधे रूप से होगा, यानी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदाता ही महापौर के लिए वोट डाल कर उनका चुनाव करेंगे। जबकि इससे पहले वर्ष 1994 में जब से फरीदाबाद मिश्रित प्रशासन को भंग कर फरीदाबाद नगर निगम अस्तित्व में आया है, तब से महापौर का चुनाव चुने हुए पार्षद ही अपने बीच में से करते आए हैं। सूबेदार सुमन को नगर निगम के पहले महापौर होने का गौरव हासिल है।
कभी केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी थे पार्षद
मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व बल्लभगढ़ से दो बार की विधायक बनीं शारदा राठौर नगर निगम के पहले सदन के सदस्य बने थे। बड़खल की मौजूदा विधायक सीमा त्रिखा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में श्रम मंत्री बने शिवचरण लाल शर्मा, वर्तमान में हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने भी नगर निगम सदन के सदस्य यानी पार्षद बन कर राजनीति की सीढ़ियों पर आगे कदम बढ़ाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।