IND vs PAK: दिन में सोशल मीडिया पर बहिष्कार मगर रात में कुछ और ही था नजारा, भारत के मैच जीतने पर ये रहा रिएक्शन
फरीदाबाद में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह कम दिखा। लोगों ने आतंकवाद के विरोध में मैच के बहिष्कार की बात की। सेक्टर-2 में आरडब्ल्यूए ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मैच देखा और भारत की जीत पर आतिशबाजी की। ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों में सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए। लोगों ने पहलगाम हमले के बाद मैच के आयोजन पर नाराजगी जताई

सुशील भाटिया, फरीदाबाद। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के उत्साह औद्योगिक नगरी में रविवार की रात वैसा नजर नहीं आया जो इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान देखने को मिलता है। दिन में इंटरनेट मीडिया पर मैच देखने का बहिष्कार की चर्चाएं होती रहीं।
खैर रात आठ बजे जब मैच शुरू हुआ तो खेल प्रेमी मैच देखते नजर आए। सेक्टर-2 स्थित रघुबीर कालोनी की आरडब्ल्यूए ने आतंकवाद का विरोध करते हुए मैच देखने का प्रबंध किया था। और जब रात को भारत ने मैच जीत लिया तो आतिशबाजी भी खूब हुई।
आरडब्ल्यूए के प्रधान सुंदर यादव ने साथी पदाधिकारियों राजेश यादव, अश्वनी, अभिषेक व अन्यों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवाद का पुरजोर विरोध किया, साथ ही हाथों में तिरंगा लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।
जब-जब भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए तो भारत माता की जय के नारे भी लगे। प्रधान सुंदर यादव ने कहा कि हम सब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने के विरोधी हैं। हम मैच के आयोजन के विरोध में हैं और रहेंगे।
भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आयोजन बंद भी कर दिए हैं, पर आइसीसी के तत्वावधान में एशिया कप का आयोजन हो रहा है तो मैच दूसरे देश में खेला गया। हमने इसीलिए काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया।
ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न आवासीय सोसायटी में लोगों ने सार्वजनिक रूप से विशेष आयोजन करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। लोगों ने मैच देखने का बहिष्कार करने की बात कही।
ग्रटेर फरीदाबाद स्थित एडल डिवाइन कोर्ट सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान अभिषेक द्विवेदी, सेक्टर-78 स्थित ओमेक्स स्पा विलेज के आरडब्ल्यूए प्रधान हेमंत राणा और उमेश प्रभाकर ने बताया कि इस बार भारत-पाकिस्तान मैच देखने में हमारी कोई रुचि नहीं थी।
हमारी ताे अब भी यही मांग है कि पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कई तरह की व्यापारिक गतिविधियां, आवागमन और काम रोक दिया गया था। ऐसे में यह मैच भी नहीं होना चाहिए था।
बीपीटीपी वी ब्लाक के आरडब्ल्यूए महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव, पार्क इलाइट फ्लोर निवासी पीके श्रीवास्तव, सेक्टर-56 के आरडब्ल्यूए प्रधान विक्रम सिंह और प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह दिखाई देता था, लेकिन इस बार माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। इसलिए हमने सामूहिक रूप से क्लब हाउस में मैच देखने के कोई प्रबंध नहीं किए।
खैर रात को जब भारतीय टीम ने शानदार तरीके से मैच जीत लिया तो लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ बोल बोले और टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।