Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: गैरमर्द से चलने लगा पत्नी का अफेयर, पति ने रच डाली खौफनाक साजिश; जानें पूरी कहानी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 05:24 PM (IST)

    पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के चक्कर में पति ने खौफनाक साजिश रच डाली। इसके चलते फरीदाबाद पुलिस काफी देर तक परेशान हुई। जब पूरा राज खुला तो पुलिस भी हैरान रह गई और पति को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    गैरमर्द से चलने लगा पत्नी का अफेयर, पति ने रच डाली खौफनाक साजिश; खुला राज तो हैरान हुई फरीदाबाद पुलिस

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने एक मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी देकर पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए। वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने जब पूरे मामला का खुलासा किया तो इसमें पति-पत्नी और 'वो' का एंगल निकला। दरअसल, फरीदाबाद में पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के चक्कर में पति को लेने के देने पड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपित शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनकी रिमांड मांगी जाएगी। हुआ यूं कि फरीदाबाद के सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलते ही स्थानीय पुलिस के होश उड़ गए। 

    प्रेम संबंध का पता चलते ही बनाने लगा था पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने का प्लान

    फरीदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर रहने वाले एक शख्स की पत्नी का अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध हो गया। इसका पता चला को पति के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी को बहुत समझाया,लेकिन वह प्रेमी से अलगांव को तैयार नहीं हुई।

    पत्नी के प्रेमी को चाहता था सबक सिखाना

    इसके बाद पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए शख्स ने एक पैंतरा अपनाया। इसके तहत पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी के नाम से सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र लिखकर स्टेशन की सीढ़ियों पर रख दिया।

    चाहता था पुलिस पत्नी के प्रेमी को डाल दें जेल में

    इसके बाद वह वापस घर लौट आया। वह चाहता था कि पत्नी के प्रेमी को पुलिस पकड़े और जमकर धुलाई करे। इसके बाद पुलिस प्रेमी को जेल भी भेज दे, लेकिन उसकी मंशा पूरी नहीं हुआ। 

    एक यात्रा ने पत्र देखा तो सौंप दिया पुलिस को

    सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा किसी यात्री ने वह पत्र देखा तो पुलिस को दे दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच करते हुए पुलिस वास्तविक आरोपित तक पहुंच गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।