Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला पुलिस कर्मियों से यौन शोषण का मामला, हरियाणा महिला आयोग ने मांगी SIT की रिपोर्ट; एसपी पर लगे हैं आरोपी

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 11:55 PM (IST)

    हरियाणा में महिला पुलिस कर्मियों के साथ यौन शोषण के आरोपों से घिरे पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मामले में हरियाणा महिला आयोग ने एडीजीपी द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट मांगी है। आयोग इस मामले की स्वतंत्र जांच भी कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि यह मामला महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है और सच्चाई सामने आनी चाहिए।

    Hero Image
    महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण मामले में हरियाणा महिला आयोग सख्त।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। महिला पुलिस कर्मियों के साथ यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रदेश के एक जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मामले में एडीजीपी द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट हरियाणा महिला आयोग ने मांगी है। महिला आयोग की ओर से भी इस मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के आदेश पर एडीजीपी ममता सिंह ने एसपी पर लगे आरोपों की सच्चाई जानने के लिए फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थीं।

    आयोग और एसआईआटी कर रही जांच

    आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अब इस मामले में कहा कि चूंकि आयोग भी मामले की जांच कर रहा है, इसलिए इस जांच के साथ एसआईटी की रिपोर्ट भी लगनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि सच्चाई क्या है। यह मामला महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है।

    ...तो यूट्यूबर के खिलाफ होगी कार्रवाई

    रिपोर्ट पढ़ कर यह देखा जाएगा कि अब तक एसआईटी ने अब तक क्या किया है। अगर आरोपी एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी निर्दोष हैं तो उस यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसने यूट्यूब पर कथित वीडियो प्रसारित किए। सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। हमने एडीजीपी से मंगलवार-बुधवार तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

    ये भी पढ़ें- Faridabad News: बंद कमरे में फंदे पर लटकी मिली महिला, दो बच्चों का भी शव पड़ा मिला; क्या है पूरा माजरा

    ट्यूशन जा रहे स्कूटी सवार छात्र को कैंटर ने कुचला

    पल्ला थाना क्षेत्र में पल्ला पुल के पास ट्यूशन जा रहे स्कूटी सवार छात्र को कैंटर ने कुचल दिया। छात्र गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पल्ला थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीपेंद्र नामक छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

    दोपहर को घर से निकला, हादसे की मिली सूचना

    तिलपत में रहने वाले छात्र के पिता मनोज भारद्वाज के मुताबिक दीपेंद्र दोपहर को घर से निकला था। कुछ देर बाद हादसे की सूचना मिली। थाना प्रभारी रणबीर सिंह के बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपित चालक कैंटर छोड़कर भाग गया है। नंबर के आधार पर आरोपित के बारे में पता किया जा रहा है।

    मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक छात्र ने हेलमेट लगाया हुआ था।