Haryana News: सरकारी स्कूलों के छात्रों को नहीं मिले टैबलेट, अब किसके आदेश का इंतजार?
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 43 दिन बाद भी छात्रों को टैबलेट नहीं मिले हैं जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ई-अधिगम योजना के तहत पिछले साल टैबलेट दिए गए थे लेकिन इस साल निदेशालय से आदेश का इंतजार है। शिक्षा विभाग का कहना है कि कंपनी से अनुबंध खत्म होने के कारण वितरण में देरी हो रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 43 दिन बाद भी जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट नहीं मिले हैं। टैबलेट न मिलने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पिछले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए थे।
ई-अधिगमन योजना के तहत जिले के 378 सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं (फाउंडेशन) से बारहवीं तक के करीब 28 हजार विद्यार्थियों को वर्ष 2022 में टैबलेट दिए गए। वार्षिक परीक्षा के बाद कक्षा दसवीं (हाईस्कूल) और बारहवीं के विद्यार्थियों को टैबलेट कक्षा प्रभारी के पास जमा कराने के आदेश दिए गए थे।
अधिकांश विद्यार्थियों ने टैबलेट वापस कर दिए हैं। सौ विद्यार्थियों ने टैबलेट वापस नहीं किए हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक टैबलेट जमा नहीं कराए हैं, उनके साथ विभाग सख्ती से निपटेगा। वहीं, 50 टैबलेट खराब पाए गए हैं।
टैबलेट के बिना कैसे मिलेगा होमवर्क
जून में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी। विद्यार्थियों को टैबलेट पर होमवर्क दिया जा रहा है। टैबलेट पर स्टडी मटेरियल अपलोड किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई कर सकें। कक्षाओं की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, ताकि विद्यार्थी वीडियो देखकर समस्या को समझ सकें।
टैबलेट न मिलने के कारण ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो टैबलेट को लेकर कंपनी से अनुबंध खत्म हो चुका है, इसलिए टैबलेट नहीं दिए जा रहे हैं।
निदेशालय से विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाने के संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही आदेश जारी होंगे, विद्यार्थियों को टैबलेट दे दिए जाएंगे।
-धर्मेंद्र अधाना, जिला गणित विशेषज्ञ।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में अवैध RMC प्लांटों पर कार्रवाई, मंत्री का सख्त आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।