Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana School Closed: हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ एलान, जानें कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 19 May 2025 04:51 PM (IST)

    हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार विद्यालय 1 जून से 30 जून तक बंद रहेंगे और 1 जुलाई को फिर से खुलेंगे। फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को सूचित किया है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    एक जून से बंद होंगे स्कूल, ग्रीष्म अवकाश की हुई घोषणा।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश की घोषणा कर दी है। एक से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। एक जुलाई से दोबारा से खुलेंगे। इस संबंध में जिला के सभी निजी और राजकीय स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। पूरे हरियाणा के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल खोलने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की होगी। स्कूल प्रबंधन 30 मई से पूर्व अपनी मासिक परीक्षा पूरी करा लें। एक जून के बाद किसी भी बच्चे को विद्यालय न बुलाया जाए।

    स्कूलों के लिए आदेशों का पालन करना अनिवार्य

    ग्रीष्म अवकाश को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग की टीम भी सक्रिय रहेगी। स्कूलों की जांच की जाएगी। सभी स्कूलों के लिए आदेशों की पालना करना अनिवार्य है। अवहेलना करने वालों से शिक्षा विभाग सख्ती से निपटेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner