Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा पुलिस कर बैठी ये बड़ी गलती, बंदी की रिहाई के बाद अफसरों में मचा हड़कंप; जानिए क्या है मामला

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:16 PM (IST)

    हरियाणा के फरीदाबाद में एक अजीब मामला सामने आया है। जिला अदालत के रिहाई के आदेश के बाद जेल प्रशासन ने मारपीट के आरोपी के बदले पाक्सो एक्ट के एक आरोपी को रिहा कर दिया। यह भ्रम नाम की समानता के कारण हुआ। जेल प्रशासन ने नितीश पांडे नामक पाक्सो के एक आरोपी को रिहा कर दिया जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    मारपीट के बंदी को रिहा करने बजाय पाक्सो के बंदी को रिहा कर दिया।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद (सुभाष डागर)। हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिला कोर्ट से रिहाई के आदेश के बाद जिला जेल प्रशासन ने मारपीट के बंदी को रिहा करने बजाय पाक्सो के बंदी को रिहा कर दिया। यह मिलते-जुलते नाम के कारण गलतफहमी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-58 थाना पुलिस ने अपने यहां दर्ज पाक्सो के मामले में नितिश पांडे पुत्र रविंद्र पांडे मूल निवासी कल्याणपुर थाना पालीगंज पटना जिला बिहार को राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार करके जिला जेल नीमका में बंद किया था। 

    थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने अपने यहां दर्ज मारपीट के मामले में नितेश कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी शास्त्री कॉलोनी बंद किया है। कोर्ट ने 26 मई को नितेश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी को मारपीट के मामले में जमानत पर रिहा कर दिया। जेल प्रशासन ने कोर्ट से जमानत के आदेश मिलने के बाद पाक्सो के मामले में बंद बंदी नितीश पांडे पत्र रविंद्र पांडे को रिहा कर दिया। 

    अब जेल प्रशासन का कहना है कि नितिश पांडे ने यह रिहाई अपनी पहचान छुपा कर ली है। जेल उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने थाना सदर पुलिस को नितिश पांडे पुत्र रविंद्र पांडे को पहचान छुपाकर अपनी रिहाई स्वयं लेने के आरोप में शिकायत की है। 

    थाना प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने नितिश पांडे के खिलाफ पहचान छुपा कर रिहाई लेने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश शुरू कर दी है।