गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत 15 शहरों में प्लॉट खरीदने का मौका, बसेंगे 41 नए सेक्टर; ये होगा प्रोसेस
हरियाणा सरकार 15 शहरों में 41 नए सेक्टर विकसित करने जा रही है जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं। इन सेक्टरों में रिहायशी कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल प्लॉट उपलब्ध होंगे। प्लॉट नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे। पहले चरण में पंचकूला के तीन सेक्टरों को विकसित किया जाएगा। इन 15 शहरों में नूंह और तावड़ू भी शामिल हैं जहां नए सेक्टर बसाए जाएंगे।

डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद। दिल्ली से सटे हरियाणा के बड़े शहरों जैसे फरीदाबाद और गुरुग्राम में आप अगर प्लॉट खरीदकर घर बनाने, कमर्शियल मार्केट या शैक्षणिक संस्थान खोलने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है।
हरियाणा के 15 शहरों में 41 नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे
एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम-फरीदाबाद, नूंह और तावड़ू समेत 15 ऐसे शहर हैं जहां हरियाणा सरकार 41 नए सेक्टर विकसित करने वाली है। यहां लोग घर बनाने समेत कई उद्देश्य से प्लॉट खरीद सकेंगे।
घर ही नहीं इन प्लॉट्स पर हो सकेंगे कई तरह के निर्माण
सरकार ने साफ किया है कि 41 नए सेक्टर में जो प्लॉट दिए जाएंगे वह रिहायशी होंगे। इन रिहायशी सेक्टरों में कामर्शियल मार्केट के साथ ही इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट दिए जाएंगे।
क्या होगी प्लॉट देने की प्रक्रिया
हरियाणा सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक के एक प्रश्न के जवाब में यह साफ कर दिया है कि अब इन सेक्टरों में ड्रॉ के जरिए नहीं, बल्कि नीलामी के द्वारा लोगों को इन नए सेक्टरों में प्लॉट दिए जाएंगे।
पंचकूला से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले पंचकूला के कोट-बिल्ला शहरी परिसर विकास योजना के सेक्टर-14, 16 व 22 तथा पिंजौर-कालका शहरी विकास योजना के सेक्टर-31 को विकसित किया जाएगा।
ऐसे हो रहा है भूमि का प्रबंध
सभी नए सेक्टरों के लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल के जरिये जमीन का प्रबंध कर रही है। इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विकसित करेगा। संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कहा कि समय-समय पर नीतियों में बदलाव होता रहता है। उन्होंने ये भी साफ किया कि नए सेक्टर में जो प्लॉट अलॉट होंगे उनका ड्रॉ नहीं निकाला जाएगा।
नूंह के विधायक ने उठाया विधानसभा में मुद्दा
बुधवार को हरियाणा विधानसभा में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने प्रश्नकाल के दौरान ये मुद्दा उठाया था। उन्होंने विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार ने नूंह तावड़ू में सेक्टर विकसित करने का फैसला किया था।
इसके लिए दोनों ही शहरों में लगभग 250-250 एकड़ जमीन भी सेक्टरों के लिए अधिगृहीत कर ली गई। इसके बाद एन्हांसमेंट (भूमि का बढ़ा मुआवजा) की वजह से भाजपा सरकार ने इस सेक्टरों को डी-नोटिफाई कर दिया था। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट सरकार के डी-नोटिफाई करने के फैसले को भी रद कर दिया।
कांग्रेस विधायक के इसी सवाल पर संसदीय कार्य मामले के मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कांग्रेस विधायक को जवाब दिया कि 15 शहरों में 41 नए सेक्टर बनाए जाएंगे। इन शहरों में नूंह और तावड़ू का नाम भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।