Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Assembly Election की तारीख बदली, गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत इन 29 सीटों पर इस दिन होगी वोटिंग

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 07:07 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान। चुनाव आयोग ने बिश्नोई समाज के मतदान अधिकारों और उनकी परंपराओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। 2 अक्टूबर को बिश्नोई समाज गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव मनाता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरियाणा के 7 जिले हैं जिसमें विधानसभा की 29 सीटें हैं।

    Hero Image
    Haryana Assembly Election की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दिया गया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हरियाणा में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हो गया है। यहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। भारतीय चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में संशोधन किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव की तारीख में बदलाव का फैसला बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकारों और उनकी वर्षों से चली आ रही परंपराओं दोनों का सम्मान करते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को बिश्नोई समाज गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेते हैं। इस कारण इसकी तारीख में बदलाव किया गया है। 

    दो अक्टूबर को होगा 'असोज' त्योहार

    आयोग ने कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा का पालन कर रहे हैं। यह समुदाय गुरु जम्भेश्वर की स्मृति में बीकानेर जिले में होने वाले वार्षिक उत्सव के लिए 'आसोज' महीने की अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम का दौरा करते हैं। इस साल यह त्योहार 2 अक्टूबर को होगा और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे वह मतदान के अधिकार से वंचित हो जाएंगे।

    महत्वपूर्ण तारीख

    • मतदान: 5 अक्टूबर 2024
    • मतगणना: 8 अक्टूबर 2024
    • अधिसूचना: 5 सितंबर
    • नामांकन: 12 सितंबर
    • नामांकन की जांच: 13 सितंबर
    • नाम वापसी: 16 सितंबर

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरियाणा के 7 जिले हैं, जिसमें विधानसभा की 29 सीटें हैं। 

    हरियाणा के इन सीटों पर चुनाव की तारीख 

    • सोनीपत- 5 अक्टूबर
    • महेंद्रगढ़- 5 अक्टूबर
    • रेवाड़ी- 5 अक्टूबर
    • गुड़गांव- 5 अक्टूबर
    • मेवात- 5 अक्टूबर
    • पलवल- 5 अक्टूबर
    • फरीदाबाद- 5 अक्टूबर 

    वोटों की गिनती- 8 अक्टूबर

    यह भी पढ़ें- Haryana Election Date Change: हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब पांच अक्टूबर को होगी वोटिंग