फरीदाबाद वालों के लिए गुड न्यूज, मास्टर रोड पर बनेगा हरा-भरा कॉरिडोर, योजना तैयार
ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड के किनारे ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना है। पहले चरण में अमृता अस्पताल के सामने वाली रोड का चयन हुआ है। सड़क के दोनों ओर हजारों पेड़-पौधे लगाए जाएंगे और तार फेंसिंग की जाएगी। अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं ताकि हरियाली बढ़ाई जा सके। यह कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण करेगा।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड किनारे ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की योजना है। पहले चरण में अमृता अस्पताल के सामने वाली करीब पांच किलोमीटर लंबी मास्टर रोड का चयन किया गया है।
इस रोड के दोनों ओर 18-18 मीटर चौड़ी जगह खाली पड़ी हुई है। इसी जगह पर ग्रीन कारिडोर विकसित किया जाएगा। विभिन्न प्रजाति के हजारों पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
तारफेंसिंग भी की जाएगी ताकि बेसहारा पशु पेड़-पौधों के नुकसान न पहुंचा सके। यह काम फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
ग्रेफ में 45 किलोमीटर है मास्टर रोड
पूरे ग्रेटर फरीदाबाद में 45 किलोमीटर लंबी मास्टर रोड है। अब मास्टर रोड फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के पास आ गई हैं। अमृता अस्पताल वाली यह मास्टर रोड आगरा-गुरुग्राम नहर पर बने पुल से सीधे कनेक्ट है।
यह पुल बड़खल स्मार्ट रोड से कनेक्ट है जो आगे दिल्ली-मथुरा हाईवे तक जाता है। इस रोड के एक ओर गांव व दूसरी ओर सेक्टर व सोसायटी विकसित हो रही हैं।
मास्टर रोड को करीब दो दशक पहले बन गई थी लेकिन दाएं-बाएं ग्रीन कारिडोर विकसित नहीं किया गया था जबकि इसकी जगह छोड़ी हुई है।
कब्जाें का किया था सफाया
मास्टर रोड किनारे जो खाली जगह है, वहां लोगों ने विभिन्न प्रकार का कब्जा कर लिया है। अस्थायी दुकानें बना ली हैं। खोखे व झुग्गी बना ली गई हैं। इस खाली पड़ी जमीन से गांव की जमीन पर बने वैवाहिक स्थल व शोरूम संचालकों द्वारा अवैध रूप से रास्ते बनाए हुए हैं।
अब इन सभी कब्जों का सफाया किया जा रहा है। कब्जे हटाने की जिम्मेदारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की है। प्राधिकरण द्वारा पिछले दिनों सेक्टर-29 के पुल से अमृता अस्पताल की ओर जाने वाली मास्टर रोड किनारे काफी कब्जों का सफाया किया था।
ग्रीन कॉरिडोर विकसित होने से दोहरा लाभ होगा। एक तो कब्जे नहीं हो सकेंगे और दूसरा यहां हरियाली बढ़ेगी। इसका सीधा लाभ यहां रहने वाले सोसायटीवासियों को होगा।
मास्टर रोड के बीच में तो ग्रीनबेल्ट विकसित की गई है लेकिन दाएं-बाएं हरियाली नहीं है। यहीं पर पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन कारिडोर विकसित किया जाएगा। इस योजना पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।
रमेश शर्मा, मुख्य अभियंता, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।