Haryana News: गोल्फर अभिनव लोहान ने राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा को दिलाया रजत पदक
National Games 2022 गोल्फर अभिनव लोहान ने गुजरात में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा को रजत पदक दिलाया है। इससे पहले अभिनव ने कर्नाटक टूरिज्म द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियनशिप-2019 का खिताब भी अपने नाम किया था।
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। वर्ष 2010 में ग्वांझगू में आयोजित एशियाई खेलों में देश को रजत पदक दिलाने वाले स्टार गोल्फर हरियाणा के अभिनव लोहान ने गुजरात में जारी राष्ट्रीय खेलों में अपने प्रदेश को रजत पदक दिलाया है।
अभिनव लोहान ने करणदीप कोचर को दी कड़ी टक्कर
फरीदाबाद के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एके लोहान के पुत्र अभिनव लोहान ने पांच ओवर 277 के स्कोर के साथ हरियाणा को यह पदक दिलाया। अरावली गोल्फ क्लब में पिता को देख कर गोल्फ शुरू करने वाले अभिनव लोहान ने स्वर्ण पदक जीतने वाले करणदीप कोचर को कड़ी टक्कर दी।
चार राउंड के इस मुकाबले में करणदीप ने पहले राउंड में 68 और दूसरे में 66 का स्कोर बनाया। अभिनव ने भी पहले और दूसरे राउंड में क्रमश: 68 व 66 का स्कोर बनाया और स्कोर कार्ड पर करणदीप कोचर की बराबरी की। तीसरे राउंड में करणदीप ने शानदार खेल दिखाते हुए 65 का स्कोर बनाया और चौथे राउंड में फिर चार अंडर स्ट्रोक के साथ 68 का स्कोर बनाया और अपने कुल स्कोर कार्ड में 267 का स्कोर अंकित कराया।
Haryana News: हरियाणा की दिव्या सतीजा ने नेशनल गेम्स में तैराकी में बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड
इसके विपरीत अभिनव लोहान ने तीसरे राउंड में चार स्ट्रोक ओवर खेलते हुए 72 और चौथे राउंड में 71 का स्कोर कार्ड, तो इसमें वो पिछड़ गए। बहरहाल अपने स्कोर से अभिनव लोहान हरियाणा को रजत पदक दिलाने में कामयाब रहे।
अभिनव इससे पहले ने कर्नाटक टूरिज्म द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियनशिप-2019 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। इस प्रतियेागिता में करनदीप कोचर दूसरे स्थान पर रहे थे। तब अभिनव लोहान टाटा स्टील पीजीटीआइ पर अपना पहला खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय गोल्फर बन गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।