Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Murder: फरीदाबाद में तीन दिन में चार लोगों की हत्या, मर्डर की घटनाओं से सकते में शहर के लोग

    By Harender NagarEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 07:46 PM (IST)

    फरीदाबाद में तीन दिन के अंदर हत्या की चार वारदात से शहरवासी सकते में हैं। हत्या का सिलसिला सोमवार रात से शुरू हुआ। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा का कहना है कि हत्या के सभी मामले आपसी रंजिश के हैं। इनमें दो को सुलझा लिया गया है। बाकी दो को भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में तीन दिन में चार लोगों की हत्या

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। शहर में हत्याओं का सिलसिला चल पड़ा है। तीन दिन के अंदर हत्या की चार वारदात से शहरवासी सकते में हैं। हत्या का सिलसिला सोमवार रात से शुरू हुआ। सोमवार रात बदरपुर बार्डर पर शराब ठेके के पास कहासुनी के दौरान मीठापुर दिल्ली के रहने वाले रवि खटाना नाम के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब ठेके के पास हत्या में दो गिरफ्तार

    इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार दिन में सेक्टर-48 में खंडहर के अंदर 11 वर्षीय बच्चे का शव मिला। बच्चा तीन दिन से लापता था। उसकी भी सिर में चोट मारकर हत्या की गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नलहड़ मेडिकल कालेज भिजवाया है। एसजीएम नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

    सूरजकुंड गोल चक्कर के पास तीसरी हत्या हुई

    इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीसरी वारदात बुधवार रात सूरजकुंड गोल चक्कर के पास हुई। एसपीओ मोहनलाल ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक सिरफिरे युवक को उन्होंने डांट दिया था। उस युवक ने इंटरलाकिंग टाइल सिर में मारकर मोहनलाल की हत्या कर दी। आरोपित को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

    डबुआ कालोनी में सिर पर हमला कर हत्या

    चौथी वारदात बृहस्पतिवार सुबह की है। डबुआ कालोनी में चंदन बैसला उर्फ सोनू नाम के युवक का शव मिला है। उसकी सिर में चोट मारकर हत्या की गई है। हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले बबलू नागर नाम के युवक पर है। सोनू की बबलू नागर के साथ कहासुनी हुई थी। अनुमान है कि उसी का बदला लेने के लिए उसने सोनू की हत्या की।

    पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा का कहना है कि हत्या के सभी मामले आपसी रंजिश के हैं। इनमें दो को सुलझा लिया गया है। बाकी दो को भी जल्द सुलझा लिया जाएगा।