Faridabad Fire News: एडोर हैपी होम सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, सामान जला
फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित एडोर हैपी होम्स सोसायटी के एक फ्लैट में शनिवार को रसोई में छौंक लगाते समय आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और बाद में दमकल की गाड़ी भी पहुंची। आग लगने से घर का सामान जल गया लेकिन किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-85 स्थित एडोर हैपी होम्स सोसायटी के एक फ्लैट में शनिवार को किचन में छौंक लगाते समय आग लग गई। शुरू में स्थानीय निवासियों ने ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई तो आग बुझाने के प्रयास तेज हुए। आग टावर तीन में 208 नंबर फ्लैट में लगी।
निवासियों ने बताया कि तब घर में खाना बन रहा था। किचन में छौंक लगाते समय आग लकड़ी के बाक्सों में लगी और देखते ही देखते फैल गई। तब परिवार घर से बाहर निकल गया। खेड़ीपुल थाना प्रभारी कहना है कि आग से घर का सामान तो जल गया पर किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।