फरीदाबाद में एक महिला के लाखों के आभूषण ठगे, सच्चाई जान पुलिस के उड़े होश
फरीदाबाद के भीकम कॉलोनी में एक महिला कमला देवी सत्संग से लौटते समय ठगी का शिकार हो गईं। चार बदमाशों ने उन्हें सम्मोहित करके सोने के आभूषण ठग लिए। बदमाशों ने बातों में उलझाकर और कुछ सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया जिसके बाद कमला ने खुद ही अपने आभूषण उन्हें दे दिए। होश में आने पर कमला ने परिवार को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

सुभाष डागर, फरीदाबाद। फरीदाबाद में भीकम कॉलोनी की रहने वाली एक महिला को चार बदमाश सम्मोहित कर उसके लाखों रुपये के सोने के आभूषणों को ठग कर बाइकों पर फरार हो गए।
कॉलोनी की रहने वाली कमला देवी सेक्टर-3 से सत्संग सुनकर वापस घर आ रही थी। रास्ते में दो युवक मिले और वह उससे तरह-तरह की बात करने लगे। कभी उससे उसके परिवार के मर जाने की बात कहते तो कभी भगवान के नाराज होने की बात कहते। वह उनकी बातों को सुनकर उनसे पूरी तरह से डर गई। फिर उसे उन्होंने कुछ सुंघा कर सम्मोहित कर लिया।
कमला ने उन्हें अपने सोने के आभूषण दो अंगूठी, सोने की चेन और कानों के कुंडल उतार कर खुद दे दिए और वह सहमी सी अपने घर चली गई। जब वह पूरी तरह से होश में आ गई तो इस घटना के बारे में उसने स्वजन को बताया। स्वजन ने इस बारे में थाना शहर पुलिस में शिकायत की है।
कमला के स्वजन का कहना है कि उन्होंने आसपास के लगे कैमरों से सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई है। फुटेज में पहले दो दिखाई दे रहे हैं और बाद में यह चार दिखाई दे रहे हैं। यह चारों दो बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।