Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद: सोसायटी में खेल रही बच्ची को चॉकलेट देकर अपहरण की कोशिश, सुरक्षा पर उठे सवाल

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:39 AM (IST)

    Faridabad Crime फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में एक महिला ने श्रीहोम सोसायटी में आठवीं मंजिल पर खेल रही एक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अगवा करने की कोशिश की। बच्ची डर गई और फ्लैट में छिप गई। घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे। बच्ची के परिवार ने सूरजकुंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    श्री होम सोसाइटी में बच्ची के अपहरण की कोशिश। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सूरजकुंड थाना क्षेत्र में स्थित श्रीहोम सोसायटी(Sri Home Society) के आठवीं मंजिल पर खेल रही बच्ची का एक महिला ने अपरहरण का प्रयास किया। महिला ने बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए चाकलेट देने का लालच दिया। लेकिन बच्ची महिला से डर गई और अपने फ्लैट में जाकर दरवाजा लाक कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के दौरान बच्ची के अभिभावक घर पर नहीं थे। बच्ची के स्वजन ने मामले की शिकायत सूरजकुंड थाना में दी है। वहीं सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर रोष जताते हुए शनिवार को बिल्डर आफिस के सामने प्रदर्शन किया।

    सेक्टर-45 श्री होम सोासायटी की आठवीं मंजिल पर रहने वाले आशीष मिश्रा ने बताया कि वह गुरुग्राम में जाब करते हैं। उनकी पत्नी भी जाब करती है। वहीं उनकी बच्ची काव्य मिश्रा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार साढ़े छह बजे वह सोसायटी की कॉरिडोर में खेल रही थी।

    तभी नौंवी मंजिल से लिफ्ट में एक महिला उतरी। उसने काव्या को चाकलेट का लालच देते हुए नीचे चलने के लिए कहा। महिला ने अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। बच्ची महिला को देखकर डर गई। वह सीधा भागते हुए अपने फ्लैट में चली गई।

    इसके बाद भी महिला ने फ्लैट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। उनकी बेटी से सहमते हुए डबल लाक लगा लिया। महिला सीढ़ी पर बैठकर उनकी बेटी के बाहर निकलने का इंतजार करती रही। रात को जब आशीष घर आए तो बच्ची ने पूरी घटना का जिक्र किया।

    आशीष ने सोसायटी के लोगों से इस बात को सांझा किया। सभी लोग एकत्र होकर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के पास गए। लोगों ने जब सुरक्षाकर्मी से अनजान महिला के भीतर प्रवेश करने के बारे में पूछा तो उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया।

    वहीं सुरक्षाकर्मियों ने सोसायटी के लोगों को सीसीटीवी की फुटेज भी नहीं दी। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर शनिवार को सुबह लोगों ने बिल्डर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग की लिफ्ट में एक लड़की भी फंस गई थी। शिकायत के बाद भी लिफ्ट को दुरुस्त नहीं किया।