Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Faridabad Murder: पत्नी का कत्ल कर लाश लगाई ठिकाने, अब सच्चाई जान उड़े पुलिस अफसरों के होश

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:11 AM (IST)

    फरीदाबाद में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया। पुलिस ने शव को निकालकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान तनु राजपूत के रूप में हुई है जिसकी शादी अरुण सिंह से तीन साल पहले हुई थी। आपसी मनमुटाव के चलते अरुण और उसके परिवार वालों ने तनु की हत्या कर दी।

    Hero Image
    फरीदाबाद में महिला की हत्या का खुलासा।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में विवाहिता की हत्या कर शव गड्ढे में दबाया दिया गया। वहीं, पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर जांच शुरू कर दी है।

    पल्ला थाने के अंतर्गत रोशन नगर की गली नंबर 1 में वारदात हुई थी। यहां रहने वाले अरुण सिंह की तीन साल पहले तनु राजपूत से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा और अक्सर झगड़ा होता था। कुछ दिन पहले अरुण सिंह ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पल्ला थाने में दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पूछताछ और जांच में सामने आया कि अरुण सिंह और उसके परिवार वालों ने तनु की हत्या कर उसे गली में पहले से ही खोदे गए गड्ढे में डाल दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी थी।

    अब पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। अरुण सिंह और उसके परिवार वालों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।