Gurugram News: बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित, दिनभर परेशान रहे उपभोक्ता
फरीदाबाद में बुधवार को भारी बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई। एनआईटी ओल्ड फरीदाबाद समेत कई इलाकों में दिनभर बिजली कटौती रही। बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित हुई और कंट्रोल रूम में 2000 से ज़्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। निवासियों ने कमजोर बुनियादी ढांचे की वजह से बिजली गुल होने पर नाराज़गी जताई निगम ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण दिन भर बिजली व्यवस्था चरमराई रही। उपभोक्ता बिजली निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत करते रहे। कई जगहों पर बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।
एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद के उपभोक्ता दिन भर बिजली कटौती से परेशान रहे। 300 से ज़्यादा जगहों पर बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से खेड़ी कलां, भारत कॉलोनी, इंदिरा कॉम्प्लेक्स, नहर पार, पल्ला, तिलपत, सेहतपुर, बसंतपुर, ओम एन्क्लेव, इस्माइलपुर, सेक्टर-28, बड़खल मोड़, नंबर एक मार्केट, बाटा चौक, रेलवे स्टेशन के आसपास, एसी नगर, संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 एएफ ब्लॉक, सोहना रोड, प्रतापगढ़,
सेक्टर-56, 65 और पाली क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। दिन में कई बार बारिश रुकी और शुरू हुई। इसी तरह बिजली निगम के कंट्रोल रूम में भी शिकायतें आती रहीं। कंट्रोल रूम के रिकॉर्ड के अनुसार, 24 घंटे में दो हज़ार से ज़्यादा शिकायतें मिलीं।
उपभोक्ताओं ने जताई नाराजगी
संजय कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि एफ ब्लॉक में थोड़ी सी बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है। हम शिकायत करते हैं, लेकिन हमारी शिकायतों पर समय पर सुनवाई नहीं होती। उपभोक्ता उइया चंद ने बताया कि कमज़ोर बुनियादी ढांचे के कारण बारिश में बिजली गुल हो जाती है। लंबे समय तक बिजली न होने से इन्वर्टर भी काम करना बंद कर देता है।
शिकायतों का विवरण
- 850- मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक।
- 520, बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
- 300, बुधवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक।
समस्या का समाधान किया जाता है। हमारे कर्मचारी बिजली आपूर्ति को बेहतर ढंग से बहाल करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उपभोक्ताओं की हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाता है।
-जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।