Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबरी काउंटी सोसायटी में दिक्कत का अंबार, 470 फ्लैट्स में रह रहे सैकड़ों लोग लेकिन सुविधा शून्य

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:35 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-70 स्थित मलबरी काउंटी सोसायटी में हल्की बारिश से जलभराव हो गया है जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रवेश द्वार से लेकर बेसमेंट तक पानी भर गया है जिससे गाड़ियों को नुकसान हो रहा है। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज लेने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

    Hero Image
    प्रवेश द्वार से लेकर बेसमेंट में जलभराव, बिल्डर की बेइंतजामी से लोग परेशान

    जागरण संवाददाता, फरीदाबााद। हल्की सी वर्षा और सेक्टर-70 स्थित मलबरी काउंटी सोसायटी के लोगों की परेशानी कई गुणा बढ़ा देती है। बुधवार को हुई वर्षा के बाद सोसायटी के प्रवेश द्वार से लेकर अंदरूनी सड़कों और बेसमेंट में जलभराव हो गया है। यहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को इससे नुकसान हो रहा है। वहीं घुटने तक पानी भरे होने के कारण लोग पार्किंग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी बिल्डर की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंटेनेंस सहित अन्य चार्ज देकर भी दिक्कत

    निवासियों के मुताबिक वर्ष 2019 में सोसायटी में पजेशन मिलने शुरू हो गए थे। यहां वर्तमान में 470 फ्लैट्स हैं। सभी सभी फ्लैट्स में लोग रहे हैं। सोसायटी में करीब सात वर्ष बाद भी सुविधाओं का अभाव है। यहां सबसे बड़ी समस्या जलभराव और टूटी सड़कों की है।

    बिल्डर हर महीने 2 बीएके फ्लैट्स से 4200 और 3बीएचके फ्लैट्स से 6500 रुपये कामन एरिया मेंटेनेंस चार्ज ( कैम) ले रहा है। यह बिल्डर को प्रीपेड भुगतान होता है। सोसायटी में हर महीने मेंटेनेंस सहित अन्य चार्ज देने के बाद भी सुविधाओं का अभाव है।

    खबर के संबंध में बिल्डर प्रतिनिधि विजय से फोन और व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

    आए दिन निकलते हैं जहरीले जीव

    निवासियों ने बताया कि सोसायटी में आए दिन जहरीले सांप और गोयरा (छिपकली की प्रजाति) निकल रहे हैं। जिससेे लोगों ने सोसायटी में सुबह शाम टहलने में भी डर लगा रहा है। कुछ टावरों का निर्माण कार्य अधूरा है, जिससे पूरी सोसायटी गेटेड नहीं हो पाई है। इसकी वजह से जहरीले जीव सोसायटी में प्रवेश कर जाते हैं। इसके अतिरिक्त सोसायटी में बेसहारा जानवरों की समस्या से परेशान हैं।

    हल्की बारिश में भी जलभराव

    "सोसायटी के प्रवेश द्वार पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। हल्की सी वर्षा के बाद जलभराव हो जाता है। गंदगी के कारण बुरा हाल है। लाखों रुपये खर्च करके पहले फ्लैट खरीदा और अब हर महीने कैम दे रहे हैं। फिर भी सोसायटी में सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।"

    -मनीष गुप्ता, स्थानीय निवासी।

    हजारों लोगों को परेशानी हो रही

    "सोसायटी में बेसमेंट से लेकर सड़कों पर जलभराव हुआ है। बिल्डर की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है। आरडब्ल्यूए की ओर से कई बार बिल्डर के समक्ष समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है। हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। बिल्डर को जल्द समाधान कराना चाहिए।"

    -विमल उपाध्याय, रिप्रजेंटेटिव, आरडब्ल्यूए प्रधान।

    यह भी पढ़ें- सेक्टर-62 में 'किस्त नहीं भरी' का झांसा देकर बाइक ले उड़े बदमाश, रास्ते में युवक को धक्का देकर फेंका