Faridabad News: ब्याज पर दिए पैसे न लौटाने पर दुकानदार से मारपीट, सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
फरीदाबाद पुलिस ने सूदखोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक दुकानदार से मारपीट की थी। पुलिस आयुक्त ने सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता ने ब्याज पर पैसे लिए थे जिसके बाद आरोपियों ने उसे परेशान किया और मारपीट की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नीमका जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। संजय कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने सूदखोरी के मामले में दुकानदार से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
यह मामला मुजेसर थाने में दर्ज हुआ था। सरूरपुर की दुर्गा कॉलोनी निवासी नरेश ने मुजेसर थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने मोनू भाटी व विपिन से ब्याज पर पैसे लिए थे। इसको लेकर आरोपी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे और उसके साथ मारपीट करते थे।
मुजेसर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने मोनू भाटी व विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी ऊंची ब्याज दर पर पैसे देते हैं और अगर कोई ब्याज व मूलधन नहीं देता तो उसे परेशान कर मारपीट करते हैं।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ब्याज पर पैसे दिए थे, जिसके लिए उन्होंने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया था और ब्याज व पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट की थी। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें नीमका जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।