Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो फरीदाबाद में आंधी-बारिश में भी नहीं जाएगी बिजली, 2800 करोड़ से किए जाएंगे ये बड़े काम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    फरीदाबाद में अब आंधी और बारिश में भी बिजली गुल नहीं होगी। 2800 करोड़ रुपये के टेंडर से शहर में बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड होंगी। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा जिससे आंधी-तूफान में भी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। गलियां चौड़ी होंगी शहर का सुंदरीकरण होगा और बिजली चोरी पर भी लगाम लगेगी।

    Hero Image
    बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने का टेंडर खुल चुका है।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आने वाले दिनों में जनपद में आंधी और बारिश के बीच भी लाइट धोखा देकर नहीं जाएगी। सड़कें भी चौड़ी हो जाएंगी। खम्भे भी हट जाएंगे। इससे रास्ते अच्छे दिखेंगे। इन सब बदलावों के लिए 2800 करोड़ का एक टेंडर जारी किया गया है। इससे फरीदाबाद शहर के लिए बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने दी जानकारी

    जरा सी बारिश होते ही या थोड़ी सी तेज हवा के आते ही बत्ती का गुल हो जाना कोई नई बात नहीं है। मगर आने वाले दिनों में इस समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद शहर के लिए बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने का टेंडर खुल चुका है। 

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में सैलून के बाहर ऑटो खड़ा करने पर भतीजे ने चाचा को चाकू से गोदा, जांच रहे सीसीटीवी फुटेज

    शहर की गलियां भी चौड़ी हो जाएंगी

    उन्होंने कहा कि 2800 करोड़ रुपये का टेंडर खोला गया है। आने वाले समय में शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र की बिजली की लाइनों को भूमिगत कर दिया जाएगा। कितनी ही गति से आंधी तूफान आए लेकिन फरीदाबाद की बिजली भविष्य में कभी भी नहीं जाएगी। लुटियंस की तर्ज पर लाइनों को डाला जाएगा। इससे शहर की गलियां भी चौड़ी हो जाएंगी और शहर का सुंदरीकरण भी होगा।

    विभाग को भी राहत मिलेगी

    इसके अतिरिक्त बिजली की चोरी भी बंद हो जाएगी। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने से बिजली चोर परेशान हो जाएंगे। वह कटिया आदि लगाकर पहले जैसी चोरी नहीं कर पाएंगे। इससे विभाग को भी राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- यमुना के उफान से फरीदाबाद में फिर बाढ़ का संकट गहराया, खेत डूबे, 50 घरों में जलभराव, प्रशासन सतर्क