फरीदाबाद में कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का आरोप- दोस्तों ने दिया जहर
फरीदाबाद में कपड़ा कारोबारी सुखबीर की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने व्यवसाय के भागीदारों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि सुखबीर ने सुमित राजीव राहुल और मुकेश के साथ मिलकर जय गुरु इंटरप्राइजेज शुरू की थी। आरोप है कि सुखबीर को हिसाब के लिए बुलाकर जहर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई।

सुभाष डागर, फरीदाबाद। जिले में एक कपड़ा कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन व्यवसाय में हिस्सेदारों पर ठंडे पेय में जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
पलवल के जनौली गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने आदर्श नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उसका बड़ा भाई सुखबीर कपड़े का जानकार था। उसने मई 2023 में बल्लभगढ़ के रहने वाले सुमित, राजीव, राहुल, मुकेश के साथ मिलकर कपड़े की रंगाई और छपाई की जय गुरु इंटरप्राइजेज के नामक फैक्ट्री शुरू की थी। इसमें सभी 25 प्रतिशत के पार्टनर थे।
सुखवीर ने कंपनी शुरू होने से पहले ही सुमित व राजीव के कहने पर 56 लाख रुपये सुमित के खाते में और 15 लाख रुपये सुमित व राजीव को दिए थे। मृतक सुखवीर व मुकेश ने सुमित और राजीव को फर्म का संयुक्त खाता खुलवाने के लिए कई बार कहा था। लेकिन दोनों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दोनों लगातार इस बात को टाल-मटोल करते रहे है। क्योंकि सुमित अपने नाम से खाता चला रहा था। इसमें सुखबीर से पूरा पैसा लिया गया था।
सुखबीर ने जब सुमित व राजीव से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने सुखवीर और मुकेश के फैक्ट्री में घुसने पर रोक लगा दी। इसके बाद पैसा मांगने पर सुखबीर को धमकी भी दी गई। पांच सितंबर को सुखवीर हिसाब करने के लिए सुमित और राजीव के बुलाने पर सुमित के घर बल्लभगढ़ गया था। सुबह 11 बजे के करीब सुखवीर ने फोन करके अपने भाई ओमप्रकाश को बताया कि सुमित और उसके साथियों ने ठंडे पेय पदार्थ में जहर दे दिया है। इसके बाद भांजा अतर सिंह सुखवीर को साहूपुरा जाट चौक से लेकर एक निजी अस्पताल लेकर गया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने सुखबीर को गंभीर हालात में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल से निकलते कुछ ही दूरी पर सुखबीर की मौत हो गई। थाना आदर्श नगर प्रभारी नफे सिंह ओमप्रकाश की शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम में जो रिपोर्ट भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।