फरीदाबाद में पिता ने तीन बेटियों के साथ लगाई फांसी, पत्नी और ससुरालवालों पर लगाया आरोप
फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में करमवीर नामक एक व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में करमवीर और उसकी एक बेटी की मृत्यु हो गई जबकि दो बेटियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करमवीर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में व्यक्ति और उसकी एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दो बेटियों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव निवासी करमवीर का अपनी पत्नी चंचल से काफी समय से विवाद चल रहा था। यह कदम उठाने से पहले करमवीर ने अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और अन्य ससुराल वालों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।