फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नहीं मिले टैबलेट, निदेशालय के आदेश का अभी भी इंतजार
फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में छात्रों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 47 दिन बाद भी नोवल टैबलेट नहीं मिले हैं जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। ई-अधिगम योजना के तहत 28 हजार छात्रों को टैबलेट मिलने थे। विभाग का कहना है कि कंपनी के साथ अनुबंध खत्म हो गया है इसलिए देरी हो रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 47 दिन बाद भी टैबलेट नहीं मिल पाए हैं। टैबलेट नहीं होनेे के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बीते शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में ही विद्यार्थियों को टैबलेट दे दिए गए थे। लेकिन इस वर्ष विद्यार्थियों को अभी तक टैबलेट नहीं मिल पाए हैं।
ई-अधिगमन योजना के तहत जिले के 378 राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं (बुनियाद) से बारहवीं के करीब 28 हजार विद्यार्थियों को वर्ष 2022 में टैबलेट दिए गए थे। वार्षिक परीक्षा के बाद कक्षा दसवीं (हाई स्कूल) और बारहवीं के विद्यार्थियों को टैबलेट कक्षा इंचार्ज को जमा कराने के आदेश दिए गए थे। ज्यादातर विद्यार्थियों ने टैबलेट लौटा दिए हैं। वहीं सौ विद्यार्थियों ने टैबलेट वापस नहीं किए हैं। विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है, साथ ही जल्द टैबलेट लौटाने के लिए कहा है।
टैबलेट के बिना कैसे मिलेगा होमवर्क, पढ़ाई होगी प्रभावित
जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो जाएगा। विद्यार्थियों को टैबलेट पर होमवर्क दिया जाता है। टैबलेट पर स्टडी मैटीरियल अपलोड होता है, जिससे विद्यार्थी पढ़ाई कर सकें। कक्षाओं की रिकार्डिंग उपलब्ध होती है, जिससे विद्यार्थी समस्या होने पर वीडियो में देखकर समझ सकते हैं। टैबलेट नहीं मिलने से आनलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं हो पाएंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो टैबलेट को लेकर कंपनी के साथ अनुबंध खत्म हो गया है, इसलिए टैबलेट नहीं दिए जा रहे हैं।
हां, यह सही है कि बीते वर्ष शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में ही टैबलेट दे दिए गए थे। अभी विद्यार्थियों को टैबलेट देने केे संबंध में निदेशालय की ओर से कोई आदेश नहीं मिले हैं। जैसी ही आदेश जारी होंगे विद्यार्थियों को टैबलेट दे दिए जाएंगे। - धर्मेंद्र अधाना, जिला गणित विशेषज्ञ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।