Faridabad News: छात्र ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट; जांच में जुटी पुलिस
फ़रीदाबाद में सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी की 13वीं मंजिल से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान निशांत के रूप में हुई है जो सेक्टर-85 का निवासी था। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बीपीटीपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी की 13वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी निवासी निशांत के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बताया गया कि वह एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीपीटीपी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस कहना है कि सोमवार रात निशांत अपने सोसायटी के नजदीक स्थित एसआरएस रेजीडेंसी सोसायटी में पहुंचा। वह किसी को बिना कुछ बताए सोसायटी के 13वीं मंजिला पर लिफ्ट से पहुंचा और फिर वहां पर जाकर छलांग लगा दी।
वहीं, स्थानीय निवासी जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि एकाएक किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सभी लोग अपने फ्लैट से बाहर आए तो एक किशोर को क्षत विक्षत हालत में पाया।
बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के जेब में रखे क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाया गया। फिर उसके पिता को कॉल की गई।
सूचना पाते की मौके पर पहुंचे पिता ने किशोर की पहचान बेटे निशांत के रूप में की। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। साथ ही आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।