एक विषय में फेल हुआ छात्र तो उठा लिया खौफनाक कदम, इकलौता बेटा खोकर माता-पिता के नहीं थम रहे आंसू
फरीदाबाद में एक आठवीं कक्षा के छात्र ने एक विषय में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र की आत्महत्या से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने भी घटना का कारण छात्र के एक विषय में कम नंबर आने को बताया है।
जागरण संवाददाता,फरीदाबाद। मार्च आते ही परीक्षा परिणामों का वक्त आ जाता है। इस वक्त तमाम क्लासों के परिणाम घोषित होते हैं और बच्चे पास होकर नई कक्षाओं में जाते हैं।
हालांकि यही वो समय है जब कई बच्चे ऐसे होते हैं जो एग्जाम्स में अच्छा न कर पाने की वजह से फेल हो जाते हैं और यह दबाव वो झेल नहीं पाते और घातक कदम उठा लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के सेक्टर 31 से सामने आया है। यहां एक आठवीं क्लास के छात्र ने एक सबजेक्ट में फेल होने पर आत्महत्या कर ली।
सामाजिक विज्ञान में हुआ था फेल
सेक्टर-31 में रहने वाले छात्र ने सामाजिक विज्ञान में फेल होने पर इतना तनाव महसूस हुआ कि उसने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
छात्र की आत्महत्या से माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था। छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार छात्र के पास किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है।
पिता की है मार्बल की दुकान
सेक्टर-31 में रहने वाले जितेंद्र की सेक्टर-21सी मार्केट में मार्बल की दुकान है। उनका बेटा अंश सेक्टर-21 के निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
शुक्रवार को अंश का आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। इस दौरान पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अंश अपनी मां के साथ रिजल्ट लेने गया था।
रिजल्ट में अंश सामाजिक विज्ञान में उत्तीर्ण नहीं हो पाया। जिसकी वजह से वह तनाव में आ गया। स्कूल से 11 बजे आने के बाद वह पहली मंजिल पर जाकर अपने कमरे में लेट गया।
पीछे से कमरे में देखा निकल गई मां की चीख
जब शाम तक अंश बाहर नहीं निकला तो मां उसको देखने के लिए कमरे में गई। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। काफी खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खोला। पीछे से जाकर कमरे में देखा तो अंश फंदे से लटका हुआ था।
बेटे को फंदे पर लटका देख मां की चीख निकल गई। मां के शोर मचाने के बाद आसपास लोग इकट्ठा हो गए। फोन करके पिता जितेंद्र को घटना की जानकारी दी। लोगों ने मिलकर अंश को फंदे से उतारा।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सेक्टर-31 थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र के पास किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हालांकि स्वजन के अनुसार एक विषय में फेल होने पर वह तनाव में चल रहा था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।