किसकी गलती? महिला या पुलिस वालों की..., डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर हो गई हाथापाई
फरीदाबाद के सेक्टर-56 में प्रतापगढ़ डंपिंग यार्ड के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया और कूड़े से भरे ट्रकों को रोका। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-56 के लोगों ने प्रतापगढ़ में बने डंपिंग यार्ड पर जा रहे कूड़े से भरे ट्रकों का रास्ता रोक दिया और विरोध जताने लगे। लोगों को सड़क से हटाने के लिए पहले पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया। जब लोग नहीं माने तो पुलिस जबरन सड़क से हटाने लगी। इस बात एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
सेक्टर-55-56 के लोगों ने बताया कि लंबे समय से प्रतापगढ़ के डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग की जा रही है। कई बार सड़कों पर उतरकर विरोध जता चुके हैं। स्थानीय विधायक से लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से डंपिंग यार्ड हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
बता दें कि प्रतापगढ़ रिहायशी एरिया है। इससे सेक्टर-55 और 56 सटा हुआ है। निगम ने रिहायशी एरिया में डंपिग यार्ड बना दिया। जिससे हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। घरों के अंदर तक कूड़े की दुर्गंध आती है। गंदगी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।
विरोध के बाद भी निकली सात गाड़ियां
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, लोगों को जबरन पुलिस ने सड़क से हटा दिया गया। इस दौरान कुछ लोग नगर निगम और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विरोध के बावजूद सात कूड़े के ट्रक डंपिंग यार्ड पर पहुंचे। आरोप है कि कुछ लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई और देर शाम तक थाने में बैठाए रखा। सेक्टर वासियों का कहना है कि जब तक डंपिंग यार्ड हटा नहीं दिया जाता, यह विरोध जारी रहेगा।
दोपहर के समय जब कूड़े की गाड़ियां प्रतापगढ़ की ओर रवाना हुई तो लोगों ने विरोध करते हुए रास्ता रोक दिया। पहले अनाउंसमेंट और फिर पुलिस ने समझा-बुझाकर रास्ता छोड़ने के लिए कहा गया। जब लोग नहीं माने तो महिला पुलिस कर्मियों नेे उन्हें सड़क से हटाया। प्रतापगढ़ में डंपिंग यार्ड नहीं प्रोसेसिंग यूनिट है। किसी भी व्यक्ति को थाने में नहीं बैठाया गया था।
-इंस्पेक्टर विनोद कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-58

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।