Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी बढ़ते ही फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, डेथ वैली समेत इन झीलों में नहाने को लेकर जारी की एडवाइजरी

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:36 PM (IST)

    फरीदाबाद पुलिस ने अरावली पहाड़ी क्षेत्र में स्थित सिरोही झील बड़खल झील और डेथ वैली झील में नहाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। गर्मी में युवाओं के डूबन ...और पढ़ें

    Hero Image
    झील में न नहाने को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बड़खल झील की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अरावली पहाड़ी के अंदर झील में न नहाने को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

    पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, देखने में आ रहा है कि सूरजकुंड पहाड़ी क्षेत्र में बनी सिरोही झील, बड़खल झील व डेथ वैली झील में नहाने के दौरान पानी में डूबने से कई युवाओं की मौत हो चुकी है।

    जुटती है दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों की भी भीड़

    पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा इन झील में नहाने वाले लोगों को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम मे झीलों का पानी साफ व ठंडा होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही दिल्ली और गुरुग्राम के युवा पानी में नहाने उतर जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झील की सतह चिकनी होने के कारण नहाने वाले झील के गहरे पानी में चला जाता है और डूब जाता है। झीलों में पानी में डूबने से मृत्यु होने के कई हादसे हो चुके हैं।

    झीलों के पानी में देखे गए हैं मगरमच्छ

    इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, लेकिन लोग दाएं-बाएं से निकलकर पानी में नहाने उतर जाते हैं। स्थानीय लोगों से पता चला है कि इन झीलों में मगरमच्छ भी देखे गए हैं।

    इन कामों को करने से बचें

    पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार स्टंट या बार-बार कूदना जानलेवा है। मस्ती के चक्कर में किसी की जान भी जा सकती है।

    बच्चों और किशोर पर विशेष ध्यान दें। वे अक्सर साथियों के उकसाने पर खतरनाक कदम उठा सकते हैं। उन्हें समझाएं और रोकें।

    सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग झीलों के आस-पास की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति चेतावनी के बावजूद जल स्रोतों में उतरता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

    डूबते हुए व्यक्ति को देखें तो तुरंत सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या स्थानीय थाना प्रबंधक पर काल करें।