Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Supply: अब फरीदाबाद में कहीं नहीं होगी बिजली कटौती! विभाग करने जा रहा है ये बड़ा काम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    फरीदाबाद जिले में बिजली कटौती की समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने जा रहा है। जिले में 20556 ट्रांसफार्मर हैं जिनमें से कई ओवरलोड हैं जिससे फ्यूज उड़ने की शिकायतें आती हैं। अधिकारीयों के अनुसार उपभोक्ता स्वीकृत लोड से ज़्यादा बिजली का उपयोग करते हैं। उपभोक्ताओं से लोड स्वीकृत करवाने का अनुरोध किया गया है।

    Hero Image
    समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने जा रहा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के सभी ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इससे लोगों को बार-बार बिजली कटौती से होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। बिजली मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद बिजली निगम के अधिकारियों ने इसकी तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में 20556 ट्रांसफार्मर हैं। सबसे ज्यादा 8489 ट्रांसफार्मर बल्लभगढ़ क्षेत्र में हैं। यहां ओवरलोड ट्रांसफार्मर भी बड़ी संख्या में हैं। इसी तरह, ग्रेटर फरीदाबाद की बात करें तो यहां 6661 ट्रांसफार्मर हैं।

    ओवरलोड ट्रांसफार्मरों के कारण नहर पार, पल्ला, तिलपत, अगवानपुर, सरस्वती कॉलोनी, इस्तैलपुर, बसंतपुर और आसपास की कई कॉलोनियों में अक्सर फ्यूज उड़ने की शिकायतें आती रहती हैं। ओल्ड फरीदाबाद की भारत कॉलोनी, इंदिरा कॉम्प्लेक्स और खेड़ी रोड के आसपास की कई कॉलोनियों में भी बिजली आपूर्ति में अक्सर शिकायतें आती रहती हैं।

    बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतें बिजली निगम के कंट्रोल रूम में आती रहती हैं। इनमें बड़ी संख्या फ्यूज उड़ने की होती है। बिजली निगम के विभिन्न डिवीजनों में पाँच से दस प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं।

    इस वजह से उड़ते हैं फ्यूज

    • ओवरलोड ट्रांसफार्मरों के कारण अक्सर फ़्यूज़ उड़ जाते हैं।
    • यदि ट्रांसफार्मर ओवरलोड है, तो उसके फ़्यूज़ होने की संभावना बनी रहती है।

    स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली का उपयोग

    बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि कई उपभोक्ता स्वीकृत लोड से ज़्यादा बिजली का उपयोग करते हैं। कूलर, एसी और पंखे एक साथ चलाने से अचानक लोड बढ़ जाता है और कई बार इस वजह से फ़्यूज़ उड़ जाते हैं।

    जिले में उपलब्ध ट्रांसफार्मरों का विवरण

    डिवीजन संख्या
    बल्लभगढ़ 8489
    ग्रेटर फरीदाबाद 6661
    ओल्ड फरीदाबाद 3683
    एनआईटी 1723

    शिकायतों का विवरण

    तारीख शिकायतों की संख्या
    30 अगस्त 2150
    29 अगस्त 2088
    28 अगस्त 1840
    27 अगस्त 2150
    26 अगस्त 1810

    ट्रांसफार्मर की क्षमता नियमित रूप से बढ़ाई जा रही है। इस संबंध में सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्ता जागरूक रहें। यदि किसी उपभोक्ता का लोड अधिक है, तो आवेदन करके लोड स्वीकृत करवा लें।

    -जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम।

    comedy show banner