Faridabad Nikay Chunav Results: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू, आज मिलेगा नया मेयर; कौन मारेगा बाजी?
नगर निगम के मेयर और 45 वार्ड के पार्षदों की मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधीश ने सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 163 लागू कर दी है। केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में केंद्रों पर किसी भी व्यक्ति को आग्नेय व अन्य शस्त्र लेकर चलने की अनुमति नहीं है। इस दायरे में चार से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।

सुशील भाटिया, फरीदाबाद। शहर की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने दो मार्च को वोट डाले थे। इसके बाद मेयर सहित 45 वार्डों के 220 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया था। अब वह घड़ी आ गई है जब ईवीएम में बंद किस्मत खुल रही है और आज यह पता चलेगा कि मतदाताओं ने शहर की प्रथम नागरिक बनाने यानी मेयर का ताज किसके सिर पर सजाया, साथ ही किस वार्ड से कौन पार्षद बना।
गिनती पूरी होते ही शहर की सरकार बनाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। होली 14 मार्च को है, पर प्रत्याशी विजेता घोषित होंगे, उनके यहां तो दो दिन पहले यानी बुधवार को ही होली के रंग देखने को मिलेंगे। कई प्रत्याशी जो अपनी जीत निश्चित मान कर चल रहे हैं, उनके समर्थकों ने ऐसी व्यवस्था भी की है। नगर निगम के दो मार्च को चुनाव हुए थे।
महिलाओं के लिए आरक्षित था मेयर पद
मेयर पद महिला आरक्षित था और भाजपा ने इस पद के लिए प्रवीन जोशी को टिकट देकर मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी थीं। इन दाेनों प्रमुख दलों के अलावा बसपा की मनसा पासवान, आप की निशा दलाल फौजदार, निर्दलीय अंजना शर्मा और संगीता यादव मैदान में थीं।

बल्लभगढ़ सेक्टर 2 स्थित मतगणना केंद्र के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक खड़े हुए। नगर निगम चुनाव के बाद शुरू हुई मतगणना।
सभी 46 वार्डों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें वार्ड नंबर 36 के प्रत्याशी कुलदीप सिंह साहनी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कांग्रेस ने सभी 46 सीटों में से 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे।
सात सीटों पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से न होकर कहीं निर्दलीयों तो कहीं आप व बसपा प्रत्याशी से रहा। वार्ड 36 में तो यह हाल रहा कि उनके प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया था। खैर अब पता चलेगा कि 38 सीटों में से कांग्रेस कितने पर विजयी होती है।
ये हैं मतगणना केंद्र
इन नौ केंद्रों में केएल मेहता दयानंद महिला कॉलेज, डीएवी कॉलेज एनआइटी, एसजीएम नगर के सामुदायिक भवन, सेक्टर-28 के सामुदायिक भवन, श्रीमती सुषमा स्व्राज राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-दो में एक-एक मतगणना केंद्र तथा राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-16ए और डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू कर दी जाएगी।
मोबाइल, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रिक यंत्र लेकर जाने पर पाबंदी
मतगणना केंद्रों पर गिनती के समय अनाधिकृत व्यक्ति, अधिकारी, मतगणना ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी मोबाइल फोन, कोडलेस फोन, वायरलेस सेट, पेजर, फोटो कैमरा, वीडियो कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक रिकार्डिंग डिवाइस साथ लेकर जाने की मनाही होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।