Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News:फर्जी कागजात तैयार कर फाइनेंस एजेंसी के साथ किया 38 लाख का गबन

    By Harender NagarEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 12:02 AM (IST)

    Faridabad Newsइस लोन में एजेंसी के दो अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायत भी दी गई थी जिसकी अभी जांच की जा रही है। आरोपितों ने लोन लेने के बाद एक भी किस्त नहीं भरी। लोन पर प्राप्त दोनों मशीन जम्मू कश्मीर में मुदस्सिर को बेच दी।

    Hero Image
    Faridabad News:आरोपितों के खिलाफ साल 2020 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : फर्जी कागजात तैयार कर फाइनेंस एजेंसी के साथ 38 लाख रुपये का गबन करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम समीर उर्फ रशीद और मुदस्सीर अहमद हैं। रशीद अलवर राजस्थान और मुदस्सिर जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कोतवाली थाना प्रभारी रामबीर ने बताया कि रशीद सहित पांच अन्य आरोपितों के खिलाफ साल 2020 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रशीद और उसके बहनोई इकबाल ने फर्जी कागजात के आधार पर मैग्मा फिनकार्प लिमिटेड एजेंसी से अर्थमूवर मशीन खरीदने के लिए 19-19 लाख रुपये के दो लोन कराए थे। इस लोन में एजेंसी के दो अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायत भी दी गई थी, जिसकी अभी जांच की जा रही है। आरोपितों ने लोन लेने के बाद एक भी किस्त नहीं भरी। लोन पर प्राप्त दोनों मशीन जम्मू कश्मीर में मुदस्सिर को बेच दी।

    पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपितों ने लोन के लिए जो कागजात जमा कराए थे वे फर्जी हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले महीने आरोपित इकबाल को गिरफ्तार कर लिया था। अब रशीद को 17 सितंबर को गिरफ्तार करके छह दिन की रिमांड पर लिया।

    आरोपित ने अपने साथी मुदस्सिर के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner