Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: युवक और युवती ने अलग-अलग जगह पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में दहशत

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:21 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या कर ली। अज्जी कॉलोनी में 19 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाई वह मानसिक रूप से परेशान थी। वहीं प्रेम नगर के भूपेश ने सेक्टर-65 में पेड़ से लटककर जान दी जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक और युवती ने अलग-अलग जगह पर फांसी लगाकर की आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। थाना आदर्श नगर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर युवक व युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कार्रवाई करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

    पुलिस के अनुसार अज्जी कॉलोनी में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने घर पर कमरे के अंदर फांसी लगा ली। वह अकेली थी। जब स्वजन घर पहुंचे तो वह फांसी पर लटकी हुई मिली। इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर जाकर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच की। इस दौरान मृतक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

    स्वजन का कहना है कि वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी। दूसरी घटना में प्रेम नगर के रहने वाले युवक भूपेश ने सेक्टर-65 स्थित हरित पट्टी में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बारे में मार्ग से निकलने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

    पुलिस ने मृतक को फांसी से उतार कर पूछताछ की तो इसकी पहचान भूपेश निवासी ककड़ीपुर गांव पलवल के रूप में हो गई। यह किसी फैक्टरी में काम करता था और प्रेम नगर में रहता था। मृतक की दो महीने पहले ही शादी हुई है।

    मृतक के मोबाइल का डाटा पूरी तरह से डिलीट

    मृतक के भाई ललित का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान था और उसने बृहस्पतिवार की रात को नौ बजे अपने पिता से मोबाइल पर अंतिम बार बातचीत की है। मृतक के मोबाइल का डाटा पूरी तरह से डिलीट मिला है। थाना प्रभारी नफे सिंह ने बताया की दोनों शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सुबह किया जाएगा।