'जन्माष्टमी पर घर आऊंगी पापा', हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या; इकलौती बेटी के कदम से पिता हैरान
वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा वंशिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक युवक और हॉस्टल कर्मी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वंशिका के पिता ने बताया कि उसने जन्माष्टमी पर घर आने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा वंशिका ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय कमरे में वह अकेली थी। उसने कमरे में रहने वाली दूसरी छात्रा को कपड़े बदलने के बहाने बाहर भेज दिया था।
दूसरी छात्रा आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो वंशिका फंदे पर लटकी थी। इसकी सूचना हॉस्टल प्रबंधन को दी। बाद में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया। स्वजन का आरोप है कि बेटी ने यह कदम एक युवक की वजह से उठाया है जो उनके पड़ोसी गांव का है। साथ ही हॉस्टल की महिला कर्मी पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
यह भी कहा है कि महिला कर्मी ने बेटी के कमरे में घुसने को लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। स्वजन को मौके पर अपनी बेटी का लैपटॉप और 50 हजार रुपये नहीं मिले हैं। सेक्टर-आठ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेवाड़ी के जाटुसाना थाने के अंतर्गत मोतला खुर्द गांव के रहने वाले अविनाश धारूहेड़ा की बाइक बनाने वाले उद्योग हीरो मोटर्स में मेडिकल अस्सिटेंट हैं। उनकी इकलौती बेटी वंशिका जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह यहीं यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थी।
एक अगस्त को लेकर आई थी लैपटॉप
कुछ दिन पहले उसने अपने पिता अविनाश को फोन कर नए वर्जन वाले लैपटॉप की मांग की थी। पिता ने एक लाख आठ हजार रुपये का लैपटॉप खरीद लिया था। 31 जुलाई को वंशिका अपने घर गई और एक अगस्त को लैपटॉप यहां हॉस्टल में ले आई थी। आत्महत्या के बाद छात्रा के कमरे से लैपटॉप व बैग से 50 हजार रुपये गायब मिले हैं।
'जन्माष्टमी पर घर आऊंगी पापा...'
नागरिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मौजूद अविनाश ने रोते हुए बताया कि बेटी को राखी पर घर आने के लिए कहा था, लेकिन उसने बताया कि वह जन्माष्टमी पर आएगी। क्योंकि यदि वह अब आ गई तो उसका कमरा फिर से बदल दिया जाएगा। साथ ही हॉस्टल की एक महिला कर्मी द्वारा परेशान किए जाने के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया कि बेटी को उसका मनचाहा कमरा नहीं दिया गया था। इस कारण भी वह परेशान रहती थी।
सौरभ नाम के युवक से करती थी बात
वंशिका के साथ उसके कमरे में दो अन्य छात्राएं भी रहती थी। एक छात्रा कुछ दिन पहले रक्षाबंधन के चक्कर में अपने गांव चली गई थी तो दूसरी छात्रा पिंकी मौजूद थी। शनिवार दोपहर बाद वंशिका ने कपड़े बदलने के बहाने पिंकी को कुछ देर के बाद कमरे से बाहर भेजकर फांसी लगा ली।
मृतका के पिता अविनाश ने बताया कि पिंकी ने उन्हें बताया था कि वंशिका किसी सौरभ नाम के युवक से अक्सर बात करती थी। शनिवार को भी फोन पर उससे बहसबाजी हो रही थी। उसके कुछ देर बाद वंशिका ने यह कदम उठा लिया।
अनिवाश का कहना है कि सौरभ उनके पड़ोसी गांव का रहने वाला है। उन्हें नहीं पता कि वह बेटी के संपर्क में कैसे और कब आया था। वह तो उसे जानते तक नहीं हैं। अब पुलिस से बेटी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच करने को कहा है। उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
शिकायत मिलने के बाद इस मामले के प्रत्येक पहलू की जांच की जाएगी। छात्रा का मोबाइल फोन ले लिया है। कॉल डिटेल से पता लगेगा कि वह किससे बातें करती थी। स्वजन ने लैपटॉप गायब होना बताया है।
- एएसआई कुलदीप सिंह, जांच अधिकारी, सेक्टर-सात पुलिस चौकी
इस हादसे का अत्यंत दुख है। इस घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ पता लग पाएगा कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। यदि स्वजन को हॉस्टल की किसी महिला कर्मी की शिकायत करनी है या जांच करानी है तो वह पुलिस से कह सकते हैं।
- जितेंद्र यादव, प्रवक्ता, यूनिवर्सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।