Faridabad News: जवाहर कॉलोनी 45 फूट रोड को लेकर निगम ने जारी किया वर्क ऑर्डर, हजारों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी की 45 फुट रोड के निर्माण के लिए नगर निगम ने वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। दैनिक जागरण में खबर आने के बाद निगम ने यह कदम उठाया। 45 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क लोगों को जलभराव से राहत दिलाएगी। टेंडर जारी होने के बावजूद काम रुका हुआ था जिसे दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जवाहर कॉलोनी 45 फुट रोड के लोगों को जल्द ही टूटी सड़क और जलभराव से राहत मिलने वाली है। निगम की ओर से दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। मानसून के बाद ठेकेदार सड़क बनाने का काम शुरू कर देगा। इस सड़क को नगर निगम द्वारा 45 लाख की लागत से बनाया जाना है।
निगम ने ठेकेदार को टेंडर भी जारी कर है, लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं मिलने के कारण अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की सी वर्षा में सड़क पर भारी जलभराव हो जाता है।
सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से स्थिति और अधिक खतरनाक हो जाती है। जबकि निगम आयुक्त की ओर से इंजीनियरिंग ब्रांच को साफ आदेश दिए गए है कि टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदार को वर्कआर्डर सप्ताहभर के अंदर जारी कर दिया जाए।
यह सड़क सारन स्कूल रोड और जवाहर कॉलोनी को जोड़ती है। इस सड़क का प्रयोग लोग एयरफोर्स और नंगला चौक जाने के लिए भी करते हैं। पिछले काफी समय से सड़क को बनाने की मांग की जा रही है।
लोगों ने विधायक सतीश फागना से भी सड़क बनवाने के लिए अपील की थी। करीब दो माह पहले नगर निगम की ओर से ठेकेदार को सड़क बनाने को लेकर टेंडर जारी किया गया, लेकिन बिना वर्क ऑर्डर में काम फिर भी शुरू नहीं हो सकता था।
दैनिक जागरण ने लोगों की समस्या को देखते हुए आठ जुलाई को प्रमुखता से टेंडर देकर सो गए साहब खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारियों में हलचल पैदा हो गई। जिसके बाद ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया। निगम के चीफ इंजीनियर विवेक गिल के अनुसार सड़क को लेकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसका काम शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।