Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:48 PM (IST)

    फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के पति ने ठेकेदार और मिस्त्री पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा और जांच जारी है।

    Hero Image
    निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदि़ग्ध परिस्थिति में मौत।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सारन थानाक्षेत्र के नंगला एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला बेलदारी का काम करती थी। इनकी सात साल की बेटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय कॉलोनी में रहने वाले गीतम सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बेलदारी का काम करते हैं। पत्नी सावित्री नंगला एन्क्लेव के पास बन रही सरकारी बिल्डिंग में बेलदारी कर रही थी। शनिवार को सुबह नौ बजे वह काम पर गई थी। दोपहर में लंच के दौरान दाेनों ने फोन पर बातचीत की। शाम काे करीब छह बजे उन्हें जानकारी मिली कि सावित्री के साथ किसी ने बदसलूकी की है।

    ठेकेदार और मिस्त्री ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की

    जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी पत्नी जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी। सामान भी इधर उधर बिखरा पड़ा था। उनका आरोप है कि ठेकेदार और मिस्त्री ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की, मारपीट की और इस वजह से उसकी जान चली गई। मामले में सारन थाना इंचार्ज रन सिंह ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।