Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के व्यापारी से महिला ने वसूला मोटा अवैध ब्याज, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक व्यवसायी से 1.80 लाख रुपये ब्याज वसूलने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भूपेंद्र सिंह नामक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने बबीता नलवा से 18% ब्याज पर 10 लाख रुपये उधार लिए थे जिसके बदले में बबीता ने 11 लाख रुपये का हस्ताक्षरित चेक लिया। महिला अब 1.80 लाख रुपये अतिरिक्त ब्याज मांग रही है।

    Hero Image
    एक व्यवसायी से 1.80 लाख रुपये ब्याज वसूलने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कारोबारी से 1.80 लाख रुपये ब्याज वसूलने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एनआईटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी महिला की पहचान एनआईटी 5 में रहने वाली बबीता नलवा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईटी 5 के एच ब्लॉक में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह सेक्टर 10 में जयपुर बैंगल्स स्टोर के नाम से आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने 13 अगस्त को एनआईटी 5 में रहने वाली बबीता नलवा से 18 प्रतिशत ब्याज के साथ करीब 10 लाख रुपये लिए थे।

    पैसे देने की एवज में बबीता ने बैंक खाते से 10 लाख रुपये मूलधन और उसके एक लाख रुपये ब्याज का हस्ताक्षरित चेक यानी कुल 11 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ब्याज के रूप में कुल 1.80 लाख रुपये मांग रही है।

    ऐसा न करने पर महिला ने 10 लाख रुपये का चेक बैंक में बाउंस कराने और कोर्ट केस करने की धमकी भी दी। महिला उस पर अवैध रूप से ब्याज वसूलने का दबाव बना रही है। पीड़ित की शिकायत पर एनआईटी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।