Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोहा में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से छेड़छाड़, ऑफिस के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:46 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में एक महिला ने अपने मालिक पर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार मालिक ने उसे और उसकी सहकर्मी को पोहा खिलाया जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। इसके बाद मालिक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने शोर मचाकर खुद को बचाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ऑफिस मालिक पर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। एक महिला ने अपने आफिस के मालिक पर नशीला पदार्थ खिला कर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाया है। महिला ने थाना सेक्टर-आठ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी का कार्यालय वाईएमसीए चौक पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यालय में चार जुलाई को उनके मालिक विपुल कौशिक ने उसे और उसकी साथी महिला कर्मचारी को अपने कार्यालय में बुलाया और अलग-अलग दो प्लेट में उन्हें पोहा खाने के लिए दे दिया। उन्होंने अपने मालिक से कहा था कि वह दोनों एक ही प्लेट में खा लेंगे। उसने कहा कि नहीं तुम्हारी अलग-अलग प्लेट हैं।

    अपनी-अपनी प्लेट में पोहा खा लो। उन्होंने मालिक कौशिक कहने पर पोहा खा लिया। इस पोहा में नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। विपुल कौशिक ने उसकी साथी महिला कर्मचारी से कहा कि मैडम आप अपने कार्यालय में ऊपर जाकर काम करो। उसे शिकायतकर्ता से कुछ काम है।

    इस बात को सुन कर उसकी साथी महिला कर्मचारी अपने कार्यालय में काम करने के लिए ऊपर चली गई। इसके बाद वह उससे गलत नीयत से छेडछाड़ करने लगा और कपड़े उतार कर सामने खड़ा हो गया। इस पर उसने शोर मचा दिया और वहां से भाग कर अपने घर चली गई। शोर करने के बाद कौशिक ने भी कपड़े पहन लिए।

    इसके बाद उसने घर जाकर अपने स्वजन को सारी घटना बताई। स्वजन उसे सेक्टर-आठ थाना पुलिस ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । सेक्टर-11 पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार का कहना है कि अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner