Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: पंचायत उपचुनाव में मुसरफ, अंजली, अरसलान बने सरपंच, फर्जी डिग्री के कारण हुए थे बर्खास्त

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:17 PM (IST)

    फरीदाबाद के जसाना मादलपुर और लधियापुर गांवों में सरपंच और पंच पद के लिए रविवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शिक्षा प्रमाण पत्रों में खामियों के कारण पूर्व सरपंचों को बर्खास्त कर दिया गया था। लधियापुर से मुसरफ सरपंच चुने गए जबकि जसाना से अंजली ने जीत हासिल की। मादलपुर में अरसलान खान सरपंच बने। उपचुनाव के लिए ईवीएम का इस्तेमाल हुआ और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

    Hero Image
    पंचायत उपचुनाव में मुसरफ, अंजली, अरसलान बने सरपंच।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में जसाना, मादलपुर, लधियापुर गांव में सरपंच और पंच पद के लिए रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। इन गांवों के सरपंचों को पढ़ाई के प्रमाण पत्रों में खामियां पाए जाने के कारण बर्खास्त कर दिया था। अब तक गांवों में बहुमत के पंच को कार्यवाहक सरपंच का पदभार दिया हुआ था। मतदान के बाद इन गांवों के ग्रामीणों को स्थायी सरपंच मिल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लधियापुर गांव के सरपंच मुसरफ बन गए हैं। इन्हें 194 मत प्राप्त हुए। जबकि दूसरे उम्मीदवार जाहिद को मात्र 29 मत मिले। नोटा को एक मत प्राप्त हुआ। जसाना गांव में अंजली सरपंच पद पर चुनाव जीत गई हैं। मादलपुर गांव में वार्ड नंबर सात के पंच पद पर सलमान ने जीत हासिल की है। जबकि मादलपुर गांव के सरपंच पद पर अरसलान खान को जीत मिली।

    मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक व पुलिस फोर्स मौजूद रही

    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि मतदान सुबह आठ से शाम के छह बजे तक मतदान हुआ। उपचुनाव के लिए ईवीएम का प्रयोग किया गया था। मतदान के तुरंत बाद गिनती शुरू कर दी गई थी। तीनों गांव में 11 मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक व पुलिस फोर्स मौजूद रही।