Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की गई जान, मुकदमा दर्ज

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:57 PM (IST)

    फरीदाबाद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में जेसीबी चौक के पास हाईवे पार कर रहे बहादुर नामक युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना में प्याली चौक के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया और फरार हो गया।

    Hero Image
    सड़क हादसों में दो लोगों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जेसीबी चौक के पास हाईवे पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-58 थाने में राजस्थान, भरतपुर, रुपवास के नंगला जटमासी गांव के रहने वाले गीतम सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई बहादुर सेक्टर-58 स्थित एक औद्योगिक इकाई में काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जून को उसके पास अनजान का फोन आया और बताया कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर वह यहां आया। देखा कि भाई को ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां भाई की मौत हो गई।

    जांच करने पर सामने आया कि भाई गुरुग्राम से गाड़ी से माल खाली करके आ रहा था। जेसीबी चौक के पास वह गाड़ी से उतरकर कुछ सामान लेने के लिए चला गया तो किसी अज्ञात वाहन ने बहादुर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

    सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

    कोतवाली थाने में टाउन नंबर दो के रहने वाले अनमोल धवन ने दी शिकायत में बताया कि दो जून की रात को वह प्याली चौक से होते हुए अपने घर जा रहे थे। प्याली पार्क डबुआ मंडी के बीच पहुंचे तो प्याली चौक कि तरफ से तेज रफ्तार से कैंटर पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी।

    कैंटर चालक रुका भी नहीं और डबुआ मंडी की तरफ भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भिजवाया। उसकी पहचान कराई जा रही है और आरोपित कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।