Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Suraj Murder मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर खोलेंगे बड़े राज

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:35 PM (IST)

    फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सूरज हत्याकांड में शामिल रोहित नागर और अजय भड़ाना को गिरफ्तार किया है। रोहित ने देशी कट्टा उपलब्ध कराया था जबकि अजय ने मुखबिरी की थी। दोनों को गौतमबुद्ध नगर से पकड़ा गया। इससे पहले रोहन उर्फ ​​गुल्लू और आकाश भी गिरफ्तार हो चुके हैं। सूरज की हत्या 17 मई को इस्माइलपुर ठेका के पास हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने सूरज की हत्या में फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रोहित नागर और अजय भड़ाना शामिल है। दोनों को यूपी के गौतमबुद्ध नगर के नवादा गांव से गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम एन्क्लेव के रहने वाले रोहित पार्किंग का काम करता है। जबकि अजय भड़ाना एमसीडी टोल पर नौकरी करता है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित रोहित नागर देशी कट्टा उपलब्ध कराया था। अजय भड़ाना ने मुखबिरी की थी और मृतक सूरज का लोकेशन मुख्य आरोपितों को बताया था।

    इस मामले में 18 मई को रोहन उर्फ गुल्लू और आकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों ने 17 मई को रात के समय इस्माइलपुर ठेका के पास सूरज नामक युवक को गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित राेहित नागर को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।