Delhi-Mumbai Expressway पर दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत; मचा कोहराम
फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। ये घटना सेक्टर-37 के पास हुई जब उनकी बाइक एक टैंकर से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार दो युवकों की मौत होने के मामले में मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मृत युवकों के स्वजन सोमवार रात को फरीदाबाद पहुंचे थे। इसलिए सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।
थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने आरोपित टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। करनेरा गांव के रहने वाले बृजेश कुशवाह और अमर सिंह मूलरूप से देवरिया जिले के तरकुलवा ब्लॉक के हरपुर गांव के रहने वाले थे। बृजेश अपनी पत्नी मिनता और दो बच्चों के साथ यहां रहता था।
वहीं, अमर सिंह किराए पर कमरा लेकर अकेला रह रहा था। बृजेश सिंह और अमर सिंह नोएडा स्थित सेक्टर-83 में बनी रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। सोमवार सुबह सुबह 10 बजे एक्सप्रेसवे से गुजरते समय सेक्टर-37 के पास उनकी बाइक आगे चल रहे तेज से भरे टैंकर में जा घुसी। बाइक की गति तेज थी। इसलिए दोनों युवकों की मौत हो गई। टैंकर सुरभि ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के पर्स से मिले आधार कार्ड से स्वजन का पता निकालकर उनको सूचित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।