Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad: बेटे को बिगाड़ रहा था उसका दोस्त, शराब की लत से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ; इसलिए कर दी हत्या

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:37 PM (IST)

    फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने हत्या के मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। मृतक राजीव आरोपी बल्लू के बेटे का दोस्त था। बल्लू ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की थी कि उसके बेटे का साथ छोड़ दे क्योंकि शराब के कारण उसके बेटे की पत्नी उसे छोड़ गई थी। राजीव के न मानने पर बल्लू ने उसकी हत्या कर दी।

    Hero Image
    फरीदाबाद में बेटे को बिगाड़ रहा था उसका दोस्त, इसलिए कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने दो आरोपित भाईयों को गिरफ्तार किया है। थाना छांयसा में जल्हाका गांव निवासी भगत सिंह ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई राजीव 13 जून को काम पर जाने की बोल कर घर से निकला था। बाद में पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जून को उन्हें खबर मिली कि उसके भाई राजीव का शव छांयसा से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाली सड़क के पास खेत में पड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे। देखा कि भाई की गर्दन दबाने के निशान थे। इस शिकायत पर थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाने से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को दी गई। अब टीम ने कार्रवाई करते हुए बल्लू व विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों छांयसा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजीव की आरोपित बल्लू के बेटे कृष्ण के साथ दोस्ती थी। दोनों शराब पीते और आवारा घूमते रहते थे।

    इस बारे में बल्लू ने राजीव को कई बार समझाया था कि उसके बेटे का साथ छोड़ दे, क्योंकि शराब की वजह से उसके बेटे की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी। फिर भी वह नहीं मान रहा थाा। परेशान होकर उसने राजीव को मारने की योजना बनाई और 28 जून की रात को बल्लू ने राजीव को अपने खेतों पर ले जाकर शराब पिलाई और जब उसे अधिक नशा हो गया तो गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

    अपने भाई विनोद के साथ मिलकर शव को खेत में बने कमरे के साथ छुपा दिया। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।