Cyber Fraud: क्रेडिट कार्ड ठगी में दो गिरफ्तार, लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार
फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड पॉइंट रिडीम के नाम पर एक व्यक्ति से 1.60 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने इस मामले में दो फोन करने वाले आरोपियों दीपक प्रधान और मनोज को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता विजेंद्र को क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए एक लिंक भेजा गया था जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से पैसे कट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम के पर 1.60 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दो फोन कालर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले दीपक प्रधान और रघुवीर कॉलोनी के मनोज शामिल है।
श्याम कॉलोनी के रहने वाले विजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 अगस्त को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमें उसे क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम करने के लिए कहा। जिसके लिए ठगों ने उसके पास एक लिंक शेयर किया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके कार्ड से 1.60 लाख रुपये कट गए।
शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले दीपक प्रधान और रघुवीर कॉलोनी के मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपितों ने शिकायतकर्ता के पास से क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम कराने को लेकर काल किया था। आरोपितों को कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।