थाईलैंड की सस्ती एयर टिकट का दिया लालच, फिर ठग लिए करीब 8 लाख रुपये
फरीदाबाद में एक ट्रैवल एजेंसी को थाईलैंड की एयर टिकट बुकिंग के नाम पर 7.41 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। इनातो हॉलीडेज कंपनी के शैलेश नामक कर्मचारी ने कम रेट का लालच देकर बुकिंग की और बाद में टिकट रद्द होने पर रिफंड से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। थाईलैंड की एयर टिकट सस्ते दर पर बुकिंग का झांसा देकर ट्रैवल एजेंसी से कंपनी ने 7.41 लाख रुपये ठग लिए। शहर की एजेंसी की ओर से एक अन्य कंपनी के जरिये ये बुकिंग कराई गई थी।
ऑनलाइन भुगतान लेने के बाद आरोपित कंपनी के कर्मचारी ने टिकट बुकिंग की जानकारी भी भेजी। बाद में एयर लाइन से संपर्क करने पर पता चला कि 24 लोगों की टिकट में से अधिकतर टिकट रद हो चुकी हैं। आरोपित ने इसके बाद न तो टिकट भेजे और न ही रुपये वापस किए।
एनआइटी पांच में रहने वाली दीप्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी एजेंसी होटल और फ्लाइट बुकिंग का काम करती है। मार्च 2025 में थाइलैंड की एयर टिकट को लेकर इनातो होलीडेज कंपनी के शैलेश नामक कर्मचारी से वॉट्सएप के जरिए संपर्क हुआ।
अन्य साइट से इनके रेट प्रति व्यक्ति दो से ढाई हजार रुपये कम थे। जिसके चलते इनसे बुकिंग की गई और 7.41 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। जिसके बाद आरोपितों ने सभी 24 लोगों के एयर टिकट इन्हें भेजे।
लेकिन एयरलाइन से संपर्क करने पर पता चला कि आधे से अधिक टिकट रद हो चुके हैं। इनातो होलीडेज के कर्मचारी शैलेश से संपर्क करने पर उसने पहले तो कहा कि वह टिकट फिर से भेज रहा है लेकिन बाद में टिकट व रिफंड देने से भी मना कर दिया।
इसके साथ ही आरोपित ने अब नंबर भी बंद कर लिया है। परेशान होकर शिकायत पुलिस को दी गई। अब साइबर थाना एनआईटी मामले की जांच करने में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।