Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में 25 हजार की रिश्वत लेते तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों दबोचा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच के तीन पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने चोरी का माल खरीदने के आरोप में पकड़े गए कबाड़ा गोदाम मालिक को छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर ब्यूरो ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।

    Hero Image
    एंटी करप्शन ब्यूरो थाना परिसर में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपित। सौ. पुलिस पीआरओ

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। चोरी का माल खरीदने के आरोप में कबाड़ा गोदाम के मालिक काे छोड़ने के बदले 25 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक ईएएसआई सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों आरोपित सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच में तैनात थे। अज्जी कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसके मकान के नीचे उसकी कबाड़े की दुकान है। उसकी दुकान पर सोमवार सुबह चार बजे सफेद कार में चार पुलिसकर्मी आए और उनके पिता को पूछताछ के नाम उठाकर ले गए।

    पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्होंने एक चोर को पकड़ा है। उसने चोरी के लोहे एंगल उनके पिता को बेचना बताया है। इन एंगलों के बारे में उनके पिता से पूछताछ करनी है। इस के बाद वह अपने पिता के दोस्त हाफिज के पास गए और सारी कहानी बताई।

    वह और हाफिज दोनों सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच में पता लगाने के लिए गए। वहां पर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज ईएएसआइ संजय कुमार, हवलदार खालिद, हवलदार फारुख ने उनके पिता को चोरी का माल न खरीदने के आरोप में छोड़ने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

    बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उन्होंने 25 हजार रुपये लेकर आने को कहा। इसके बारे में उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को बताया। ब्यूरो की टीम ने 25 हजार रुपये पाउडर लगाकर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज को देने के लिए दे दिए।

    शिकायतकर्ता ने उन्हें जाकर 25 हजार रुपये दिए। तभी ब्यूरो की टीम ने तीनों को दबोच लिया और उनके हाथ धुलवाए तो पानी का रंग लाल हो गया। क्राइम ब्रांच तीनों को गिरफ्तार करके थाने ले आई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को इलाका मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जिला जेल नीमका भेज दिया।