Faridabad News: तोड़फोड़ करने गई टीम पर हमला करने के मामले में 3 गिरफ्तार, भीड़ को उकसाने का आरोप
फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में वन विभाग की तोड़फोड़ में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में पुलिस ने राजबीर नवीन और राजीव को गिरफ्तार किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि राजबीर के घर पर तोड़फोड़ हो रही थी जिसके बाद उन्होंने भीड़ को इकट्ठा किया। नवीन और राजीव पेशे से वकील हैं उन्होंने भीड़ को उकसाया था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में भीड़ को उकसाने और हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अनंगपुर में रहने वाले राजबीर, नवीन और राजीव शामिल है।
बताया गया कि इन तीनों ने अनंगपुर में वन विभाग की ओर से की जा रही तोड़फोड़ में न केवल बाधा डाली। बल्कि पथराव करके जेसीबी को भी तोड़ दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी हितेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजबीर, नवीन और राजीव को गिरफ्तार किया।
वहीं, आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि राजबीर के घर पर तोड़फोड़ की जा रही थी। तब उसके भतीजे ने घर खाली कराने के बहाने अपने दोस्तों को बुला लिया। जिसमें उसका दोस्त राजीव भी था। राजीव पेशे से वकील था। नवीन और राजीव ने वहां पर खड़ी भीड़ को उकसाया। नवीन और राजीव पेशे से वकील हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।