गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाना कई परिवार को पड़ा महंगा, इधर चोरों ने घर में घुसकर किया हाथ साफ
फरीदाबाद में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया। यहां के लोग गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गए हुए थे। सेक्टर-21सी अगवानपुर और सुभाष टाटा मोटर्स में हुई इन चोरियों में चोर नकदी गहने और लैपटॉप चुरा ले गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी में तीन अलग-अलग जगहों पर गर्मियों की छुट्टी मनाने गए परिवार के यहां पर खाली मकान देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर से नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने तीनों घटनाओं में मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-21सी में रहने वाली कुनाल बहल ने पुलिस को दी शिकायत में उनके बच्चे और मां बीनू के साथ वह 30 मई को यूएसए घूमने के लिए निकले थे। घर में ताला लगा रखा था। दो दिन पहले जब वापस घर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था।
घर के बाहर सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में लगा हुआ कैमरा चेक किया तो देखा कि 12 जून की रात को करीब एक बजे दो लड़के मुंह और सिर पर कपड़ा बांध कर घुसे हैं। लड़के करीब दो से ढाई घंटे तक सामान चोरी करते है।
उनकी बेटी ने अलग-अलग विदेशी मुद्रा का कलेक्शन किया
शिकायतकर्ता के अनुसार उनके घर से ब्रास की दो गणपति और नटराज की मूर्ति, आधा किलो चांदी की पायल, दो लेडीज घड़ी, 35 हजार जापानी येन, यूरो 250 और दीरम 200 के साथ बैग में रखे एक हजार सिक्के चोरी हो गए। उनकी बेटी ने अलग-अलग विदेशी मुद्रा का कलेक्शन किया हुआ था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
विजय नगर अगवानपुर में रहने वाली अस्मिता सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने परिवार के साथ हरिद्वार गए थे। जब एक दिन पहले वापस आए तो दिखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था। अंदर अलमारी में रखे दो कान के टाप्स व बाली, एक मंगलसूत्र, चार पायल सहित 50 हजार रुपये नगदी गायब थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
कैशियर रूम के लॉकर से एक लाख रुपये चोरी करके ले गया
तीसरे मामले में सुभाष टाटा मोटर्स के जीएम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जून को जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली मथुरा रोड स्थित ऑफिस का दरवाजा तोड़कर लैपटॉप और ऑफिस के कैशियर रूम के लॉकर से एक लाख रुपये चोरी करके ले गया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।