Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone के चक्कर में फंस गई किशोरी, ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.34 लाख रुपये

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:26 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक किशोरी सस्ते आईफोन के लालच में साइबर ठगों का शिकार हो गई। ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट का नाटक करके 1.34 लाख रुपये ठग लिए। किशोरी ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर आईफोन खरीदने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    किशोरी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.34 लाख।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सस्ता आइफोन पाने के चक्कर में एक किशोरी साइबर ठगों के जाल में फंस गई और 1.34 लाख रुपये गंवा बैठी। ठगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट कर पैसे ट्रांसफर करा लिए।

    वहीं, शिकायत पर साइबर थाना एनआइटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाने में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार एनआइटी तीन नंबर में रहने वाले एक व्यक्ति की भतीजी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। जून में उसने सस्ता आइफोन का एक विज्ञापन इंटरनेट मीडिया पर देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए उसने रुचि दिखाई और सर्च करने लगी। साइबर ठगों ने आइफोन के बदले में 34 हजार रुपये मांगे जो भतीजी ने खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भतीजी को आरोपित परेशान करने लगे। कभी मुंबई क्राइम ब्रांच तो कभी सीबीआई का अधिकारी बताकर डराया गया।

    भतीजी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी। वह डर गई और साइबर ठगों ने अपने ही एक गुर्ग को व्यक्तिगत रूप से भेज कर एक लाख रुपये ले लिए। इस दौरान भतीजी परेशान रही।

    उसे धमकी दी गई थी कि यह बात किसी को नहीं बतानी है। जब गुमसुम भतीजी को भरोसे में लेकर खुल के बात की गई तो साइबर ठगों के बारे में बताया। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी। तब तक भतीजी से एक लाख 34 हजार रुपये की ठगी हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।